New Delhi, 6 सितंबर . कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने Saturday को महाराष्ट्र के उपChief Minister अजित पवार पर तीखा हमला बोला और उन पर अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक वायरल वीडियो में अजित पवार को एक महिला अधिकारी के साथ कथित तौर पर डांटते हुए सुना गया.
केसी वेणुगोपाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “महाराष्ट्र के उपChief Minister अजित पवार ने अवैध रेत खनन पर नकेल कसने की अपनी जिम्मेदारी निभा रही आईपीएस अंजना कृष्णा से जिस अहंकारी लहजे में बात की, उससे पता चलता है कि सत्तारूढ़ एनडीए के सदस्य अपनी ताकत के नशे में कितने चूर हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “यह इस बात का एक सटीक उदाहरण है कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों का अहंकारी रवैया कैसे नीचे तक फैल जाता है. भ्रष्ट गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एक अधिकारी की सराहना करने के बजाय अजित पवार ने उसे फटकार लगाना और उसके प्रयासों में बाधा डालना उचित समझा.”
केसी वेणुगोपाल ने कहा, “उनकी (अजित पवार) सफाई भी सिर्फ ‘छवि बचाने की कोशिश’ है. उन्होंने अपने असभ्य और अनुचित व्यवहार के लिए माफी तक नहीं मांगी है.”
यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें अजित पवार और महिला पुलिस अधिकारी अंजना कृष्णा के बीच तीखी बातचीत होती दिख रही है. वीडियो में पवार एक स्थानीय एनसीपी कार्यकर्ता के फोन से अधिकारी को कॉल कर अवैध खनन पर कार्रवाई रोकने का निर्देश देते नजर आए थे.
वीडियो में महिला अधिकारी फोन पर बात कर रही थीं, जिसमें सामने से बताया गया कि वे उपChief Minister अजित पवार हैं. उन्होंने महिला अधिकारी को डांटते हुए उनके खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कही थी. हालांकि, बाद में अजित पवार ने कहा कि उनका इरादा कानून प्रक्रिया में दखल देने का नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि स्थिति और न बिगड़े.
–
डीसीएच/
You may also like
हर दिन घी` खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन
Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान ने फरहाना और नेहल की सीधी की हेकड़ी, अमल मलिक को दी चेतावनी, बेटे के लिए रोईं कुनिका
दुखदाई कहानी: मिस्र की सबसे बदनसीब रानी अनेकसेनामून
पंजाब में बाढ़ से दाे हजार गांवाें में चार लाख नागरिक प्रभावित, 14 जिलों में 43 मौतें
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' का समय और अन्य जानकारी