नई दिल्ली, 16 अप्रैल . अभिषेक पोरेल (49), के एल राहुल (38), कप्तान अक्षर पटेल (34) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 34) की उपयोगी पारियों से दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन का मजबूत स्कोर बना लिया.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं बन पायी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने आखिरी पांच ओवरों में 77 रन जुटाए. संदीप शर्मा का पारी का आखिरी ओवर कुछ लम्बा रहा. इस ओवर में संदीप ने कुल 11 गेंदें फेंकी और दिल्ली को 19 रन दिए. महीश तीक्षणा ने पारी की आखिरी गेंद पर स्टब्स का आसान सा कैच टपकाया.
काफी तगड़ी फिनिश मिल गई है दिल्ली को और उनके पास एक अच्छा स्कोर हो गया है. अक्षर पटेल और स्टब्स की पारियां उन्हें 188 के स्कोर तक ले जाने के लिए सबसे अहम रही. अंतिम पांच ओवर में दिल्ली ने 77 रन हासिल किए. राजस्थान ने कुछ कैच गिराए और मिसफील्ड भी हुई. इसने भी दिल्ली की मदद की.
अक्षर पटेल ने 14 गेंदों पर 34 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए जबकि स्टब्स ने 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन में दो चौके और दो छक्के मारे. अभिषेक पोरेल ने 37 गेंदों पर 49 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया. पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले करुण नायर इस बार खाता खोले बिना रन आउट हो गए.
के एल राहुल ने 32 गेंदों पर 38 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए. अक्षर पटेल ने स्टब्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े. स्टब्स ने फिर छठे विकेट की अविजित साझेदारी में आशुतोष शर्मा के साथ 42 रन जोड़े और दिल्ली को 188 तक पहुंचाया. आशुतोष 15 रन पर नाबाद रहे.
राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 32 रन पर दो विकेट लिए जबकि महीश तीक्षणा और वानिन्दु हसरंगा को एक-एक विकेट मिला.
–
आरआर/आर/
The post first appeared on .
You may also like
Jokes: एक युवक सुंदर युवती को बड़ी देर से घूर रहा था..
'मैं तुम्हारा दिल नहीं जीत सका…', वैलेंटाइन डे पर पति का पत्नी से ऐसा झगड़ा हुआ कि उसने वीडियो बना लिया और फिर आत्महत्या कर ली। ⑅
अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने से पत्नी की मौत: पति ने जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया, पत्नी की मौत, हाईकोर्ट ने कहा- यह कोई अपराध नहीं ⑅
70 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 30 एकड़ जमीन पर गेहूं की बिजाई, आग से जलकर अब हो गई राख
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता की हत्या पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा