रायपुर, 18 जुलाई . छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी पर बड़ा बयान दिया है. भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को डराने और उनकी आवाज दबाने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये कितना भी जोर लगा लें, भूपेश बघेल न टूटेगा और न झुकेगा. यह सत्य की लड़ाई है.
प्रवर्तन निदेशालय ने Friday को कथित शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के परिसरों पर नए सिरे से छापेमारी की.
इस पर भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे एजेंसी को पूरा सहयोग करेंगे. उन्होंने आरोप लगाए, “एक तरफ बिहार में चुनाव आयोग के जरिए वोटों को काटा जा रहा है और लोकतंत्र का चीर हरण किया जा रहा है. दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है. देश की जनता जान चुकी है.”
ईडी की छापेमारी पर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जन्मदिन का जैसा तोहफा पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देते हैं वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता. मेरे जन्मदिन पर दोनों नेताओं ने मेरे सलाहकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी. अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. इन तोहफों का धन्यवाद. ताउम्र याद रहेगा.”
इसके पहले, भूपेश बघेल के कार्यालय की तरफ से ईडी की छापेमारी की जानकारी दी गई. भूपेश बघेल के सोशल मीडिया अकाउंट से ‘एक्स’ पर लिखा गया, “ईडी आ गई. Friday को विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है. तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठना था. भिलाई निवास में ‘साहेब’ ने ईडी भेज दी है.”
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इससे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है?”
पायलट ने आगे लिखा, “विपक्ष का कर्तव्य है सरकार से जवाब मांगना. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार की विफलताओं और सत्ता के दुरुपयोग पर सवाल पूछने पर हमारे नेताओं को इस तरह लगातार निशाना बनाया जाना चिंताजनक है.”
ईडी की छापेमारी और विपक्ष के आरोपों पर छत्तीसगढ़ के उपChief Minister विजय शर्मा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि ईडी अपनी जांच कर रही है.
विजय शर्मा ने कहा, “छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला हुआ था और यहां का मॉडल दूसरे राज्यों में भी पहुंचाया गया था. इसी तरह का मामला होगा, जिसके कारण ईडी आई है.”
–
डीसीएच/
The post ‘भूपेश बघेल न टूटेगा और न झुकेगा’, ई़डी के छापे पर पूर्व सीएम भड़के; बीजेपी का पलटवार first appeared on indias news.
You may also like
Infinix Note 40 और Zero 40 4G का फीचर वॉर: कौन जीतेगा आपका दिल?
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने˚
Tecno POP 10 5G vs Oppo A3x: बैटरी, कैमरा, परफॉर्मेंस,किसमें है असली पावर?
Birthday Special: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ईशान किशन, पास में हैं ये महंगी कारें
कल का मौसम 19 जुलाई 2025: झमाझम बारिश से झूम उठा दिल्ली-NCR... हिमाचल प्रदेश में आफत बना मॉनसून, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट