कोलंबो, 11 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 के 12वें मैच में इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से होगा. Saturday को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम जीत का खाता खोलने के इरादे से उतरेगी.
इंग्लैंड शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. इस टीम ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी, जिसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध 4 विकेट से मुकाबला जीता.
दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम 2 में से एक मुकाबला गंवा चुकी है. इस टीम का एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा. ऐसे में यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है. श्रीलंका ने India के विरुद्ध अपने अभियान का पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से गंवाया था.
इंग्लैंड के विरुद्ध इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को हर्षिता समरविक्रमा, चामरी अथापथु और नीलाक्षी डी सिल्वा से खासा उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में देवमी विहंगा और इनोका रणवीरा विपक्षी टीम को परेशान कर सकती हैं.
दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम को एमी जोन्स और नेट साइवर-ब्रंट से बेहतरीन बल्लेबाजी की आस होगी. गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और लिन्सी स्मिथ श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती हैं.
उम्मीद जताई जा रही है कि यहां की पिच पर टर्न देखने को मिल सकता है, लेकिन नमी स्विंग-बॉलिंग के लिए भी बेहतरीन स्थिति बनाती नजर आ रही है.
कोलंबो में भले ही पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क रहा है, लेकिन फिर से बारिश की आशंका जताई जा रही है. यहां Saturday को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
इंग्लैंड और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच साल 1997 से अब तक कुल 20 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा. इंग्लैंड ने अब तक 17 मैच अपने नाम किए, जबकि एक मैच श्रीलंका ने जीता. दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.
यह विश्व कप मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. टॉस आधा घंटे पहले होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप देखी जा सकती है.
श्रीलंका की टीम: हसीनी परेरा, चामरी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुनारत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा, देवमी विहंगा, पियमी वात्सला बदलगे, माल्की मादरा, इमेशा दुलानी.
इंग्लैंड की टीम: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल, एम अर्लॉट, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, डेनिएल व्याट-हॉज.
–
आरएसजी
You may also like
Women's World Cup: स्मृति मंधाना ने बनाया ये विश्व रिकॉर्ड, ये बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम दर्ज करवाई
Vodafone Idea का ₹1,048 प्लान — भारत का BEST 84-दिन का डेटा ऑफर
Congress In Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में अभी नहीं हो सका सीटों का बंटवारा, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उठा सकती है ये बड़ा कदम
इन 7-सीटर गाड़ियों की मार्केट में रही धाक, देखें टॉप 10 कारों की लिस्ट, SUV से लेकर MPV तक
ऑटो सेक्टर में फिर छाई टाटा और मारुति! सितंबर में बिक्री के आंकड़े चढ़े ऊपर, रिटेल मार्केट शेयर में हुई बढ़ोतरी