बीजिंग, 14 जुलाई . दक्षिण चीन के शनचन शहर में Sunday को महिला बास्केटबॉल एशिया कप के ग्रुप चरण के मुकाबले शुरू हुए. डिफेंडिंग चैंपियन चीनी टीम ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशियाई टीम को 110-59 के प्रभावशाली स्कोर से आसानी से हरा दिया.
विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज चीनी टीम ने मैदान पर अपनी श्रेष्ठता साबित की, जबकि इंडोनेशियाई टीम 57वें स्थान पर है. मैच की शुरुआत से ही चीनी टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा, लगातार अंक अर्जित किए और विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया.
मैच में 13 अंक हासिल करने वाली चीनी खिलाड़ी यांग लिवेई ने मीडिया से बात करते हुए अपनी टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने कहा, “आज हमारा प्रदर्शन सामान्य रहा. आगे हमें विभिन्न प्रतिद्वंद्वी मिलेंगे. हम अपनी अच्छी फॉर्म बनाए रखेंगे.”
इस एशिया कप में कुल दो ग्रुप हैं, जिनमें से ग्रुप ए में चीन, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया और इंडोनेशिया शामिल हैं. चीनी टीम का अगला मुकाबला 15 जुलाई को दक्षिण कोरिया से होगा, जो टूर्नामेंट में उनके लिए एक और महत्वपूर्ण चुनौती पेश करेगा.
इस बीच, अन्य मैचों में, जापानी टीम ने लेबनानी टीम को 72-68 से और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फिलीपींस की टीम को 115-39 से पराजित किया, जिससे टूर्नामेंट की शुरुआती गति निर्धारित हुई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post महिला बास्केटबॉल एशिया कप : चीनी टीम ने इंडोनेशिया को बड़े अंतर से रौंदा first appeared on indias news.
You may also like
टोरंटो रथ यात्रा में व्यवधान डाले जाने पर भारत ने जताई नाराजगी
यूपी की अर्थव्यवस्था ने छुआ 29.6 लाख करोड़ का आंकड़ा, मुख्यमंत्री ने कहा- 'संभावनाओं से परिणाम तक की यात्रा'
भाषा केवल संवाद नहीं, वह हमारी अस्मिता हैः ओम प्रकाश माथुर
IND vs ENG 3rd Test: जडेजा की जुझारू पारी गई बेकार, लॉर्ड्स टेस्ट में भारत 22 रन से हारा, इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
गेंदबाजों को बल्लेबाजी की ट्रेनिंग दी होती तो भारत जल्दी ही मैच जीत जाता : योगराज सिंह