लखनऊ, 2 अगस्त . उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष ‘हर घर तिरंगा अभियान-2025’ को और अधिक प्रभावशाली, व्यापक और जन-सहभागिता आधारित बनाने के लिए पूरी तैयारी शुरू कर दी है. इस दिशा में प्रदेश के मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने Saturday को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और इसे एक जन आंदोलन के रूप में स्थापित करने के निर्देश दिए.
मुख्य सचिव ने कहा कि इस बार प्रदेशभर में 4.6 करोड़ से अधिक तिरंगे फहराने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने निर्देशित किया कि जनजागरूकता, वृहद प्रचार-प्रसार और स्थानीय स्तर पर सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बाइक-साइकिल रैली, युवा परेड व तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएं. शैक्षणिक संस्थानों, स्मारकों और सार्वजनिक स्थलों को तिरंगा-थीम पर आधारित लाइटिंग, रंगोली और भित्ति चित्रों से सजाया जाए. साथ ही, ‘सेल्फी विद तिरंगा’ अभियान को भी जनमानस से जोड़ा जाए.
मुख्य सचिव ने झंडा निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूह, एनजीओ, एमएसएमई और खादी ग्रामोद्योग की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी नागरिक तिरंगा को झंडा संहिता के अनुसार पूरे सम्मान के साथ फहराएं और किसी भी प्रकार से उसका अनादर न हो. बैठक में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए. 8 अगस्त को राज्यभर में समारोह आयोजित किए जाएंगे और Chief Minister की अध्यक्षता में मुख्य कार्यक्रम काकोरी में होगा. सभी जिलों में सजीव प्रसारण की व्यवस्था सूचना विभाग द्वारा की जाएगी.
साथ ही, 8 व 9 अगस्त को सैनिकों व सुरक्षा कर्मियों को तिरंगा राखी बांधने तथा सीमाओं पर राखियां भेजने की व्यवस्था भी डाक विभाग के सहयोग से की जाएगी. संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि यह अभियान 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में चलाया जाएगा, जिसमें पहले चरण में सजावट और जागरूकता, दूसरे में जन सहभागिता और मेलों का आयोजन तथा तीसरे चरण में ध्वजारोहण और तिरंगा लाइटिंग की गतिविधियां शामिल हैं.
–
विकेटी/एएस
The post उत्तर प्रदेश : ‘हर घर तिरंगा अभियान’ बनेगा जन आंदोलन, 4.6 करोड़ तिरंगे फहराने का लक्ष्य appeared first on indias news.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में पड़ जाएंगे जॉब के लाले! स्टूडेंट्स से बोला भारतीय टेक वर्कर- 'यहां आकर टाइम-पैसा ना करें बर्बाद'
देसी जुगाड़ पानी की टंकी साफ करनेˈ का ये है सबसे आसान तरीका बिना पानी निकाले ही हो जाती है क्लीन
आलू अर्जुन का मुंबई में परिवार के साथ खास समय
Mickey 17: डिजिटल प्लेटफार्म पर उपलब्ध, जानें कहानी और कास्ट
जैकब एलोर्डी और ओलिविया जेड जियानुल्ली का ब्रेकअप: चार साल का रिश्ता खत्म