New Delhi, 11 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस और Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘महिला पत्रकारों की नो-एंट्री’ के दावों पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर फर्जी खबरें फैलाकर Pakistan का पक्ष ले रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस Pakistan की सबसे अच्छी दोस्त है. उन्होंने कहा, “India और अफगानिस्तान के रणनीतिक रूप से करीब आते देख Pakistan और राहुल गांधी बौखला गए हैं.”
प्रदीप भंडारी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दो तस्वीरें भी शेयर कीं. एक तस्वीर में नजर आया कि एक कार्यक्रम में अफगानिस्तान का डेलिगेशन बैठा हुआ था, जहां पीछे कुछ महिलाएं भी बैठी हुई थीं. भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया, “सार्वजनिक कार्यक्रम ‘वीआईएफ इंडिया’ में अफगान विदेश मंत्री के साथ महिला विचारक मौजूद. महिला विचारकों ने इस बारे में पोस्ट किया.”
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “वियना सम्मेलन ऑन डिप्लोमैटिक रिलेशंस, 1961 के अनुच्छेद 22 में दूतावास की भूमि को ‘अखंडनीय’ घोषित किया गया, जिसका मतलब है कि वह भूमि दूतावास की संपत्ति मानी जाती है.”
इसके साथ ही, प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने गांधी-वाड्रा परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि वे भारत-अफगानिस्तान के बढ़ते संबंधों का विरोध कर Pakistanी नैरेटिव को समर्थन दे रहे हैं.
प्रदीप भंडारी ने कहा कि कांग्रेस ने 26/11 Mumbai आतंकी हमले के बाद Pakistan पर हमला करने से परहेज किया, India के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सवाल उठाए और भारत-अफगानिस्तान के सामरिक रिश्तों का विरोध किया.
इससे पहले, कांग्रेस नेताओं ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘महिला पत्रकारों की नो-एंट्री’ का दावा करते हुए Government पर सवाल उठाए थे.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने पोस्ट किया, “Government, तालिबान के प्रतिनिधि के India दौरे पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस से महिला पत्रकारों को हटाए जाने पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे. अगर महिलाओं के अधिकारों के प्रति आपकी मान्यता एक चुनाव से दूसरे चुनाव तक अपनी सुविधानुसार दिखावा मात्र नहीं है, तो फिर India की कुछ सबसे सक्षम महिलाओं का अपमान हमारे देश में कैसे होने दिया गया, जबकि महिलाएं ही इसकी रीढ़ और गौरव हैं?”
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी वाड्रा का समर्थन करते हुए लिखा, “Prime Minister, इस तरह के भेदभाव के सामने आपकी चुप्पी नारी शक्ति पर आपके नारों के खोखलेपन को उजागर करती है.”
हालांकि, विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में उसकी कोई भागीदारी नहीं थी.
–
डीसीएच/डीएससी
You may also like
न हार्वर्ड, न स्टैनफर्ड...ये है दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी, THE ने 2026 के लिए जारी की रैंकिंग
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99% लोग` नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश