Mumbai , 29 जुलाई . समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी पर विधायक अबू आजमी ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह भाजपा का समर्थन करते हैं और उसी के लिए वोट भी मांगते हैं.
समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने कहा कि मौलाना रशीदी भारतीय जनता पार्टी के समर्थक हैं. चंद सिक्के मिलने के बाद मुस्लिम समुदाय की तरफ से बोलने के लिए टीवी पर आ जाते हैं. साजिद ने भाजपा के लिए वोट भी मांगा था. ऐसे लोग डिंपल यादव पर टिप्पणी कर रहे हैं, शर्म आनी चाहिए. डिंपल यादव एक चुनी हुई सांसद हैं और मुलायम सिंह यादव की बहू हैं. जिस साड़ी को पहनकर वह संसद में जाती हैं, वही उन्होंने सार्वजनिक कार्यक्रम में पहनी थी. यह हिंदू संस्कृति में पारंपरिक पहनावा है.
अबू आजमी ने कहा कि साजिद रशीदी को ‘मौलाना’ कहना भी सही नहीं, ऐसे लोगों को दलाली बंद करनी चाहिए और उन्हें शर्म आनी चाहिए. आप चाहते हो कि इस टिप्पणी से समाजवादी पार्टी से मुसलमान नाराज हो जाएं. हमारी मस्जिदें पार्लियामेंट और एसेंबली का काम करने के लिए बनी हैं. अखिलेश यादव वहां कारोबार के सिलसिले में नहीं गए थे. आप जैसे लोग इस तरह की बात करने लायक नहीं हैं, शर्म आनी चाहिए, मौलाना के नाम पर कलंक हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मौलाना साजिश रशीदी सपा सांसद डिंपल यादव के पहनावे को लेकर टिप्पणी करते दिखे. डिंपल यादव ने कुछ दिनों पहले एक मस्जिद का दौरा किया था, और इसी दौरे की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आईं. उनके इसी दौरे पर पहनावे को लेकर रशीदी ने टिप्पणी की थी.
–
एएसएच/एबीएम
The post मौलाना रशीदी भाजपा का समर्थन और वोट मांगते हैं : अबू आजमी appeared first on indias news.
You may also like
Tax Saving Tips : टैक्सपेयर्स के लिए काम की खबर! टैक्स बचाने के 5 तरीके, ITR फाइल करने से पहले ध्यान दें
आयकर विभाग ने अपडेटेड आईटीआर-1 और आाईटीआर-2 फॉर्म जारी किया
गुरुग्राम: अंत्योदय उत्थान के लक्ष्यों को फलीभूत करने के लिए रात्रि ठहराव कार्यक्रम: वत्सल वशिष्ठ
सोनीपत: ग्रामीणों को बीमा योजनाओं की जानकारी देने को शिविर का आयोजन
सोनीपत के मंडोरी में शराब ठेका पर ग्रामीणों ने किया विरोध