Mumbai , 14 अक्टूबर . Maharashtra में विपक्षी नेताओं ने मतदाता सूचियों में कथित विसंगतियों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया है.
Tuesday को विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस. चोकलिंगम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचा. इस प्रतिनिधिमंडल में शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट), Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे), कांग्रेस, सीपीएम और Samajwadi Party के नेता शामिल थे.
नेताओं ने मतदाता सूचियों में हेराफेरी और वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए, साथ ही निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने की मांग की.
शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ उनकी बैठक सकारात्मक और रचनात्मक रही.
उन्होंने कहा, “हमने अपनी सभी चिंताएं आयोग के सामने रखीं. मतदाता सूचियों में अनियमितताओं के ठोस सबूत सौंपे गए हैं. हमारा आग्रह है कि चुनाव आयोग निष्पक्षता सुनिश्चित करने के साथ गड़बड़ियों पर तत्काल कार्रवाई करे.”
आनंद दुबे ने यह भी सवाल उठाया कि Maharashtra में चुनाव मतपत्रों के बजाय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से क्यों कराए जा रहे हैं?
उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) और इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता इस मुद्दे पर आयोग से जवाब मांगेंगे. हम इस मामले में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगे और निष्पक्ष चुनाव के लिए दबाव बनाए रखेंगे.
कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने भी इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा, “हमने आयोग को उन सीटों का विस्तृत डाटा और प्रमाण सौंपा है, जहां वोटों में हेराफेरी और मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की गई. यह न केवल वोटों की चोरी है, बल्कि लोकतंत्र और संविधान पर हमला है.”
वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए वोट चोरी के मुद्दे को लेकर विपक्ष एकजुट है और इसको लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेताओं में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, बालासाहेब थोराट, सीपीएम और Samajwadi Party के प्रतिनिधि शामिल थे, जो एकजुट होकर मतदाता सूचियों में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं.
इन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि इन अनियमितताओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह जनता के विश्वास को ठेस पहुंचाएगा.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
मेस्टन रोड विस्फोट में झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत
यूपी में तैयार होगी डिजिटल कृषि नीति : मुख्यमंत्री
युवाओं के उत्साह और देशभक्ति के जोश से फिर विश्व गुरु बनेगा भारत : प्रान्त प्रचारक रमेश
राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डॉ. देवेंद्र सिंह का निधन
एनआईए ने केरल से फरार नक्सलियों के सहयोगी को किया गिरफ्तार