Mumbai , 10 जुलाई . महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें संजय राउत ने कहा था कि स्थानीय निकाय चुनावों में इंडिया ब्लॉक गठबंधन की जरूरत नहीं है.
पटोले ने कहा, “मैं संजय राउत पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. स्थानीय निकाय चुनाव हमारे स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं के विश्वास पर लड़े जाते हैं. इसे उस नजरिए से नहीं देखना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि सत्ताधारी गठबंधन (महायुति) के नेता भी अलग-अलग बयान दे रहे हैं, तो क्या वे भी स्थानीय चुनाव साथ में लड़ेंगे? पटोले ने जोर देकर कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव हर तालुका और जिले में अलग-अलग समीकरणों पर आधारित होते हैं. इसलिए, इन चुनावों में गठबंधन टूटने या बनने का सवाल ही नहीं उठता.
उन्होंने कहा, “हमारा हाई कमांड इस मुद्दे पर फैसला लेगा.”
कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नामपट्टिका मुद्दे को लेकर पटोले ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार देश को तोड़ने में लगी है. अगर सरकार संविधान के आधार पर चल रही है, तो धर्म, जाति और भाषा के आधार पर इस तरह के फैसले देश को नुकसान पहुंचाएंगे.”
विधायक संजय गायकवाड़ की ओर से विधायक कैंटीन में कर्मचारी को पीटने की घटना पर पटोले ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “सरकार ने कानून अपने हाथ में लेने का काम किया है. हम मारपीट की इस घटना की निंदा करते हैं.”
बता दें, संजय गायकवाड़ के होटल कर्मी संग मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है. इस बीच Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गायकवाड़ का व्यवहार ‘अस्वीकार्य’ है और यह विधायकों की छवि को खराब करता है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष और सभापति से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करने को कहा.
पटोले ने गायकवाड़ मारपीट मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही और कहा कि वह लगातार जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे.
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं. ये चुनाव तीन चरण में हो सकते हैं. इनमें 29 नगर निगम, 248 नगर परिषद, 42 नगर पंचायत, 32 जिला परिषद और 336 पंचायत समितियां शामिल हैं.
–
वीकेयू/केआर
The post मुंबई: संजय राउत बोले, ‘निकाय चुनाव में गठबंधन नहीं’, नाना पटोले ने टिप्पणी से किया इनकार first appeared on indias news.
You may also like
डीसी ने दिलाया रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण
ट्रेन में बिना टिकट पकड़े गए 957 यात्री, 5.85 लाख का लगा जुर्माना
कांग्रेस के पूर्व सांसद ददई दुबे का निधन
आपसी समन्वय से विकास की योजनाएं बनाएं और एक-दूसरे का सहयोग करें : मुख्यमंत्री
इंदौरः आरटीओ ने वाहनों की जांच कर वसूला 1.30 लाख रुपये जुर्माना, बेतरतीब खड़ी 3 बसें जब्त