New Delhi, 2 अक्टूबर . Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी पर संगठन को बधाई दी और इसके योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि आज हम भारतीय सभ्यता, संस्कृति और विरासत को संरक्षित व प्रचारित करने के लिए 1925 में शुरू हुए एक विचार की 100वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
हरदीप सिंह पुरी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ऐतिहासिक शताब्दी मना रहे हैं, एक ऐसा संगठन जिसके प्रयास India के निरंतर विकास के साथ गहराई से जुड़े हुए हैं. 1925 में विचारक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की तरफ से बोया गया यह बीज, गुरुजी एमएस गोलवलकर और बालासाहेब देवरस के मार्गदर्शन में एक दार्शनिक वटवृक्ष बन गया है, जिसकी शाखाएं राष्ट्रवादी चेतना को फैलाती हैं और जड़ें दृढ़ता से जमीन से जुड़ी हैं.”
उन्होंने लिखा, “पिछले 100 सालों में असंख्य स्वयंसेवकों ने इस संकल्प को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया है. इस विचार ने हमारे राष्ट्र के हर हिस्से और हमारे समाज के प्रत्येक क्षेत्र को एक विशाल नदी की तरह पोषित किया है. अपने अलग-अलग संबद्ध संगठनों के जरिए संघ हर क्षेत्र में काम करता है. अपने कार्यक्षेत्र में विविधता के बावजूद, वे सभी एक ही भावना और एक ही संकल्प, ‘राष्ट्र प्रथम,’ को मूर्त रूप देते हैं.”
Union Minister ने कहा कि संघ ने अपनी स्थापना के समय से ही स्वयं को राष्ट्र-निर्माण के लिए समर्पित कर दिया है. इसके लिए उसने चरित्र-निर्माण का मार्ग चुना. व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, चरित्र-निर्माण के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण – यही संघ का मार्ग रहा है.
अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा, “आज जब हम Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में अमृत काल से गुजरते हुए ‘विकसित भारत’ बनने की ओर अग्रसर हैं, तो ‘हम समाज से अलग नहीं हैं, समाज हमसे ही बना है’ के दर्शन को दृढ़ता से महसूस किया जा सकता है.”
आखिर में हरदीप सिंह पुरी ने भारत, भारतवासियों और आने वाले गौरवशाली भविष्य को समर्पित संघ की यात्रा में ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचने के लिए हार्दिक बधाई दी.
–
डीसीएच/
You may also like
खड़गपुर में गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़े का समापन, श्रमदान कर दी श्रद्धांजलि
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को ममता बनर्जी ने किया नमन
3 October 2025 Rashifal: इन तीन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा दिन, मिलेंगी सफलताएं
कभी महीने के 800 रु कमाने वाली` नीता कैसे बनी अंबानी परिवार की बहू? इस शर्त पर हुई थी शादी
दिवाली के बाद राजस्थान के इस शहर में शुरू होगा इंटरनेशनल पार्सल सेंटर, देश और विदेश तक पहुंचेगा राजस्थान का ब्रांड