चेन्नई, 5 अगस्त . अभिनेता नागार्जुन जल्द ही निर्देशक लोकेश कनकराज की अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. अभिनेता ने बताया कि लोकेश ने यह फिल्म बजट के अंदर ही बनाई है और फिल्म पूरी करने के बाद उनके पास पांच करोड़ रुपये भी बच गए.
फिल्म ‘कुली’ के प्री-रिलीज इवेंट में नागार्जुन ने निर्देशक लोकेश कनकराज की तारीफ करते हुए कहा, “मैं पैसा नहीं बताना चाहता, लेकिन जब हम बैंकॉक में फिल्म की आखिरी शूटिंग कर रहे थे, तो लोकेश ने मुझसे कहा, ‘साहब, मुझे इतना बजट मिला था, और अब हमारे पास 5 करोड़ रुपये भी बच गए हैं. हमने फिल्म खत्म कर ली है.’ यह कमाल की बात है कि उन्होंने इतनी बड़ी फिल्म को इस बजट में पूरा कर लिया.”
नागार्जुन ने बताया कि लोकेश ने फिल्म में छह कैमरों का इस्तेमाल किया.
उन्होंने कहा, “लोकेश शूटिंग में छह कैमरों के साथ काम करते हैं. ज्यादातर सीन एक ही बार में शूट किए गए. जब मैंने फिल्म का कट वर्जन देखा, तो मैंने सोचा, ‘क्या मैंने इतनी अच्छी एक्टिंग की?’ हालांकि मुझे फिल्म में नेगेटिव रोल मिला था, लेकिन यह रोल निभाने का अनुभव बहुत पॉजिटिव था. सथ्याराज, श्रुति हासन, सॉबिन, और उपेंद्र सभी ने फिल्म में बहुत बढ़िया एक्टिंग की.”
बता दें, सुपरस्टार रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘कुली’ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि इसे 100 से भी अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा. लोकेश कनकराज की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेन्द्र, श्रुति हासन, और शौबिन शाहिर जैसे उमदा कलाकार शामिल हैं.
फिल्म का संगीत अनिरुद्ध ने दिया, यह उनकी निर्देशक लोकेश के साथ चौथी फिल्म है. वहीं, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी का काम गिरिश गंगाधरन ने संभाला और एडिटिंग फिलोमिन राज ने किया है.
दर्शकों को फिल्म का इंतजार इसलिए भी बड़ी बेसब्री से है, क्योंकि इसमें अभिनेता सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद साथ नजर आएंगे. दोनों को आखिरी बार 1986 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म ‘मिस्टर भारत’ में साथ देखा गया था, जिसमें सथ्याराज ने रजनीकांत के पिता का रोल निभाया था.
–
एनएस/डीएससी
The post लोकेश कनकराज ने पांच करोड़ रुपये बचाकर ‘कुली’ जैसी बड़ी फिल्म की शूटिंग पूरी की: नागार्जुन appeared first on indias news.
You may also like
भारत पर टैरिफ़ लगाने के बाद ट्रंप ने कहा, "अभी बहुत कुछ बाकी है"
Bihar Election 2025: CM बनने का ख्वाब देख रहे मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव को ही दे दी इशारों में चुनौती
बॉयफ्रेंड ने बनाए प्राइवेट वीडियो, ब्रेकअप के बाद करने लगा ब्लैकमेल, ओडिशा में दुखी छात्रा ने खुद को लगाई आग
घाना में सेना का विमान हुआ क्रैश, रक्षा और पर्यावरण मंत्री समेत 8 लोगों की मौत, सरकार ने बताया 'राष्ट्रीय त्रासदी'
Delhi Water Connection: दिल्ली वालों की बल्ले-बल्ले, अब पानी का कनेक्शन देने अब जल बोर्ड आएगा आपके द्वार