Next Story
Newszop

प्रयागराज के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रही लपटें

Send Push

प्रयागराज, 19 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के शास्त्री ब्रिज के पास लल्लू एंड सन्स टेंट हाउस में शनिवार को भीषण आग लग गई है. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया है.

फायर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि लल्लू के गोदाम में आग लग गई है. तो वहां जितने भी टैंकर खड़े थे, सभी को रवाना किया गया है. आग की विकरालता को देखते हुए प्रयागराज में नैनी, हंडिया, सोरांव, प्रतापगढ़, कौशांबी समेत अगल-बगल के जिलों से फायर के टैंकर मंगाए गए हैं. डिफेंस के टैंकर भी मांगे गए हैं. आग बहुत ज्यादा है. इसको शील्ड लगाकर बुझाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि भयंकर आग के कारण इसको बुझाने दौरान भी कई लोग झुलस गए हैं. आग बुझाने का काम जारी है. गोदाम में लापरवाही देखी गई है, जहां ओवरफ्लो माल भरा था. कई सिलेंडर भी रखे थे, जो कि ब्लास्ट हुए हैं. इस कारण आग और बढ़ गई है. गोदाम में की गई लापरवाही के लिए बाद में कार्यवाही भी की जाएगी. फिलहाल आग बुझाई जा रही है. आग पर काबू पाने के लिए पानी की गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं. अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

स्थानीय लोगों के अनुसार परेड ग्राउंड स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग फैलती गई. आग का भयावह रूप देख इलाके में हड़कंप मच गया. ऊंची-ऊंची आग की लपटें और आसमान में धुएं के गुबार दिखाई दिए. कई दमकल आग बुझाने के काम में जुटी हैं. बांस-बल्लियों और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के चलते आग बुझाने के काम में दिक्कत आ रही है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. टेंट हाउस में लकड़ी और ज्वलनशील चीजें रखी होने की वजह से आग बढ़ती जा रही है. टैंकर द्वारा पानी लाया जा रहा है. जिससे आग में काबू पाया जा सके.

विकेटी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now