मुंबई, 6 मई . सड़क हादसे में घायल हुए ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की टीम ने सोशल मीडिया पर ऑफिशियल बयान जारी कर हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि राजन की हालत अब बेहतर है. वह आईसीयू में हैं और उनके शरीर में कई फ्रैक्चर हैं.
पवनदीप राजन की टीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उनके प्रशंसकों को जानकारी देते हुए बताया, “जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे. वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे. हादसे के बाद उन्हें एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया. उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी लगी हैं.”
टीम ने बताया कि सोमवार का दिन राजन के परिवार के लिए भारी था. उन्होंने आगे बताया, “कल का दिन परिवार और उनके सभी शुभचिंतकों के लिए मुश्किल और कष्टदायक रहा. पूरे दिन वह दर्द और बेहोशी से जूझते रहे. हालांकि, बहुत सारी जांच हुई और निदान के बाद उन्हें शाम 7 बजे के करीब ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया. फिलहाल वह आईसीयू में हैं. 3-4 दिन के आराम के बाद कुछ जरूरी ऑपरेशन किया जाएगा.”
टीम ने प्रशंसकों और शुभचिंतकों का आभार जताते हुए आगे लिखा, “यह उनके सभी प्रशंसकों, परिवार, मित्रों और विश्वभर के शुभचिंतकों के आशीर्वाद और समर्थन का ही परिणाम है कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं. पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया.”
बता दें, हादसे में पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी चोटिल हुए. तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसा सोमवार तड़के 3:30 बजे के आसपास हुआ. जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी.
पवनदीप ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन से अपने करियर की शुरुआत की थी और जीत की ट्रॉफी अपने नाम की थी. वह कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दे चुके हैं. उनके पास अपना म्यूजिक स्टूडियो भी है, जिसमें वह नए-नए गाने रिकॉर्ड करते हैं. वह सिंगिंग के साथ-साथ तबला, गिटार और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में माहिर हैं.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Action On Pakistan: पाकिस्तान का एक और घुसपैठिया गिरफ्तार, पड़ोसी देश को अपने दोस्तों से मिलने वाली हर तरह की मदद पर भी भारतीय एजेंसियों की नजर
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म! ऑर्थो डॉक्टर पर गंभीर आरोप, महिला डॉक्टर ने सुनाई आपबीती
डीसी कभी प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम लगती थी, लेकिन अब खतरे में : चावला
समदंर किनारे दौड़े टाइगर श्रॉफ, फिटनेस देख फैंस बोले- 'एकदम कड़क'
योगी सरकार का 'संभव' अभियान, बच्चों के पोषण स्तर में हुआ प्रभावी सुधार