New Delhi, 16 अगस्त . देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. दिल्ली के द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर में इस बार जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी. मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और आकर्षक सजावट से भव्य रूप दिया गया, जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.
मंदिर परिसर में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन और पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया.
इस बार जन्माष्टमी समारोह की खासियत रही प्रख्यात कथक नृत्यांगना डॉ. यास्मीन सिंह की मनमोहक प्रस्तुति. उनकी कथक नृत्य की प्रस्तुति ने मंदिर में मौजूद सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. उनकी नृत्य कला के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस अवसर पर सांसद कमलजीत सहरावत, विधायक संदीप सिंह सहरावत, काउंसलर रामनिवास गहलोत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की भव्यता की सराहना की.
डॉ. यास्मीन सिंह ने अपनी प्रस्तुति के बाद कहा, “नृत्य मेरे लिए ईश्वर का दिया हुआ अनमोल उपहार है. यह कला भगवान का आशीर्वाद है. हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रभु मुझे अपने चरणों में बुलाते हैं. इस्कॉन मंदिर में अपनी प्रस्तुति भगवान को समर्पित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यहां आकर मुझे आत्मिक शांति और अपार खुशी की अनुभूति होती है. मेरे अंदर भक्ति और कला के प्रति समर्पण ईश्वर की देन है.”
सांसद कमलजीत सहरावत ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “द्वारका में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव वास्तव में इस स्थान को सच्चे अर्थों में द्वारका बनाता है. इस्कॉन मंदिर की व्यवस्था और भक्ति का माहौल अनुपम है. यहां की सजावट, भक्ति भजनों और आयोजनों की व्यवस्था की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है. इस मंदिर में आकर भगवान के दर्शन करने से आत्मा को सुकून और आनंद की अनुभूति होती है.”
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
झारखंड की 'फुटबॉलर बेटियां', संघर्ष की पथरीली जमीन से अंतरराष्ट्रीय फलक पर बना रहीं पहचान
झारखंड के व्यवसायी लगाएंगे 'हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं' का बोर्ड
राम जन्मभूमि परिसर यज्ञशाला में कर्नाटक के श्रद्धालुओं ने की श्रीरामस्तुति
औद्योगिक मंत्री नन्दी ने चार कंपनियों को दी 44.30 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
बाढ़ प्रभावित बालूघाट मार्ग का कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने किया निरीक्षण