गाजियाबाद, 11 जुलाई . कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सीबीआई की विशेष अदालत ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. उन पर 40.12 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप लगा है.
सीबीआई की विशेष अदालत ने सांसद इमरान मसूद के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. साल 2007 में पीएनबी में 40.12 लाख रुपए की हेराफेरी हुई थी. इस मामले में सहारनपुर नगरपालिका के ईओ ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद में इस मामले की सुनवाई चल रही है.
अदालत ने इमरान मसूद की डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज कर दी. कांग्रेस सांसद की हाजिरी के लिए अब 18 जुलाई को सुनवाई होगी. विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद मिश्र ने ये आदेश दिए हैं.
बता दें कि इमरान मसूद सहारनपुर Lok Sabha सीट से सांसद हैं.
इससे पहले, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कहा था कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रूप से चुनाव आयोजित नहीं कराएगा तो लोकतंत्र नहीं बचेगा. लोकतंत्र को जिंदा रखना है तो Supreme court को संज्ञान लेना चाहिए और निगरानी में चुनाव आयोग से काम कराना चाहिए.
उन्होंने महाराष्ट्र भाषा विवाद पर कहा था कि भाषा विवाद एक निराधार मुद्दा है. हर भाषा अपने तरीके से सुंदर है और लोगों को ज्ञान प्राप्त करना चाहिए और विभिन्न भाषाएं सीखनी चाहिए. अगर मैं मराठी बोलना शुरू कर दूं तो मेरे लिए अच्छी बात है कि मैं नई भाषा को जान पाया. जितनी अधिक भाषाएं आप सीखेंगे, उतना ही बेहतर होगा. यह ऐसा कुछ नहीं है, जो बिना किसी कारण के किसी की पिटाई को सही ठहराए. उनके पास केवल नफरत का एजेंडा है और नफरत फैलाने के मकसद के आगे उनके पास कुछ नहीं है.
–
डीकेपी/एकेजे
The post कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की बढ़ीं मुश्किलें, गैर-जमानती वारंट जारी first appeared on indias news.
You may also like
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी '
उम्र में छह साल बड़ी अंजलि को दिल दे बैठे थे सचिन, क्रिकेट के भगवान की प्रेम कहानी भी है काफ़ी सच्ची और पवित्र। जानिए कैसे '
ऐसी कौन सी चीज है जिसे आगे से भगवान और पीछे से इंसान ने बनाया? जवाब इतना अनोखा कि हर कोई रह गया हैरान '
सांप का जहर और खून: अनोखी परंपराएं और स्वास्थ्य पर प्रभाव
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच, जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे '