New Delhi, 19 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इंडिया ब्लॉक गठबंधन पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की नैया डूबने को तैयार है.
से बातचीत के दौरान उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के बीच सबकुछ सामान्य नहीं है. इसके अलावा गठबंधन में शामिल अन्य दल भी नाराज हैं. यही वजह है कि एक दल दूसरे दल के खिलाफ एक की सीट पर उम्मीदवार उतार रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह ‘गलाकाट प्रतियोगिता’ है, जिसका नतीजा चुनाव में भुगतना पड़ेगा.
त्यागी ने सांसद पप्पू यादव के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं है. कांग्रेस और राजद एक-दूसरे के खिलाफ कई सीटों पर उम्मीदवार उतार रहे हैं. इससे साफ होता है कि यह गठबंधन टूटकर बिखर रहा है.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में आंतरिक कलह साफ नजर आ रही है. राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर सहमति न बन पाना गठबंधन की कमजोरी को उजागर करता है. बिहार की जनता ऐसी अस्थिरता को स्वीकार नहीं करेगी.
जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि ममता बनर्जी का शासन हिंसा से भरा हुआ है. वे कानून का राज कायम करने में पूरी तरह असफल रही हैं. ऐसी Governmentें विपक्षी संगठनों को दबाने की कोशिश करती हैं, लेकिन जनता इसका जवाब देगी.
Samajwadi Party प्रमुख अखिलेश यादव के दीपोत्सव को लेकर दिए बयान पर केसी त्यागी ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान और आदर होना चाहिए. दीपोत्सव भारतीय परंपरा का प्रतीक है, जो प्रकाश और समृद्धि का संदेश देता है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में राजद-कांग्रेस में टकराव देखने को मिल रहा है, कुछ सीटों पर कांग्रेस-राजद ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है. सांसद पप्पू यादव ने दावा किया है कि अगर राजद गठबंधन धर्म का पालन नहीं करेगी तो लाभ भाजपा को होगा.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
अनूपपुर: आरएसएस व स्वयंसेवकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर मामला दर्ज
राजगढ़ःफेसबुक पर जिपं अध्यक्ष के बारे में अनर्गल बातें लिखने के मामले में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ःबस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कंडक्टर सहित दो घायल
शिवपुरी : दीपावली की भाईदूज पर जेल बंदियों से खुली मुलाकात में मिल सकेंगी उनकी बहनें
₹100000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए SMS के डॉक्टर की तबीयत बिगड़ी, सामने आया कार्डियक प्रॉब्लम!