नई दिल्ली, 29 जुलाई . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान का कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध ट्रंप ने नहीं रुकवाया, प्रधानमंत्री ने संसद में ऐसा क्यों नहीं बोला?
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा कि हमने युद्ध रुकवाया. अगर दम है तो प्रधानमंत्री सदन में यह बोल दें कि वे असत्य बोल रहे हैं. इंदिरा गांधी की 50 प्रतिशत हिम्मत भी हो, तो वे यह कह देंगे. अगर सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है.”
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने 50 प्रतिशत कहा है, यहां तो एक प्रतिशत भी नहीं दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री ने एक बार भी नहीं कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने झूठ बोला है. हमने तो विशेष तौर पर कहा था कि दम है तो बोलकर दिखाओ कि डोनाल्ड ट्रंप ने झूठ बोला है. प्रधानमंत्री जवाब देने को तैयार नहीं हैं. आप विषय से हटकर बात कर रहे हैं.
उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे, आपने क्या किया. आप एक सवाल का जवाब देने के लिए तैयार नहीं हो रहे कि ट्रंप के कहने पर पाकिस्तान के साथ सीजफायर क्यों किया.
उन्होंने कहा कि यह बदला हुआ भारत है, जो डोनाल्ड ट्रंप के सामने झुक गया. भारत क्रिकेट खेल रहा है पाकिस्तान के साथ, यही बदला हुआ भारत है.
वहीं, कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पीएम को सदन में बोलना चाहिए था कि डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यस्थता नहीं की है. ट्रंप ने कई बार कहा है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया है. सदन में पीएम ने भाषण की शुरुआत में ही झूठ बोल दिया कि हमले के बाद विपक्ष खासकर कांग्रेस के लोग सरकार के साथ नहीं थे. यह मीडिया और रिकॉर्ड में है कि पूरा विपक्ष एकजुट होकर सरकार के साथ खड़ा था.
–
एएसएच/एबीएम
The post पाकिस्तान के साथ युद्ध ट्रंप ने नहीं रुकवाया, ऐसा क्यों नहीं बोला गया : इमरान मसूद appeared first on indias news.
You may also like
Job News: जूनियर बेसिक टीचर के पद पर निकली बड़ी भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
UPSC EPFO Recruitment 2025: 230 पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
Rajasthan: पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कर डाली ये मांग
राज कुंद्रा ने 'मेहर' में पगड़ी पहनने के अनुभव को बताया खास, कहा- 'हमेशा अपने बालों को ढककर रखूंगा'
पीएनबी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 49 प्रतिशत घटकर 1,675 करोड़ रुपए रहा