बीकानेर, 13 अक्टूबर . Rajasthan के बीकानेर में Monday को जिला परिषद परिसर में स्वयं सहायता समूह महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि लखपति दीदी अभियान के माध्यम से महिलाएं आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई मिसाल गढ़ रही है.
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि राजीविका (Rajasthan ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) के माध्यम से जो स्वयं सहायता समूह गठित होते हैं, उनको नाबार्ड और बैंकों से जोड़कर राशि उपलब्ध करवाते हैं, जिससे ये कोई न कोई कारोबार ग्रुप के माध्यम से शुरू करते हैं. उन्होंने कहा कि ये अपने उत्पाद मेले अथवा प्रदर्शनी में बेचते हैं. इससे इनकी ग्रुप की और परिवार की आय बढ़ती है.
Union Minister social media प्लेटफॉर्म एक्स पर कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि आज बीकानेर प्रवास के दौरान बीकानेर की लखपति दीदी एवं स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने को लेकर फ्लिपकार्ट समर्थ द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहभागिता की एवं महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों एवं कार्यों का अवलोकन किया.
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं और उनके स्वावलंबन को प्रोत्साहित करना और ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को सशक्त बनाना है.
उन्होंने लिखा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में आज देशभर में लखपति दीदी अभियान के माध्यम से लाखों महिलाएं आर्थिक स्वावलंबन की नई मिसाल गढ़ रही हैं—जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति और शक्ति प्रदान कर रही हैं.
दुर्गापुर रेप केस पर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है. बंगाल में महिला Chief Minister होते हुए भी वहां महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है. जब भी बंगाल में रेप जैसी जघन्य घटना होती है तो वहां की Chief Minister महिला होते हुए भी मामले को डायवर्ट करने का प्रयास करती हैं. इस दौरान महिलाओं को लेकर उनका बयान निंदनीय है. दुष्कर्म जैसे मामलों में दोषियों को तुरंत सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हर मामले में भाजपा और आरएसएस को बीच में ले आना उनकी पुरानी आदत रही है.
–
एमएस/वीसी
You may also like
भारत और वेस्टइंडीज का टेस्ट देख रहा था 'कपल', तभी कैमरामैन ने कर दिया फोकस, फिर...
रालोद ने पंचायत चुनाव को लेकर की अवध क्षेत्रीय बैठक, प्रत्याशी चयन की बनी रणनीति
सभी मंडल मुख्यालयों पर स्थापित होंगे दिव्यांग पुनर्वास केंद्र : मुख्यमंत्री
ओडिशा : भाजपा ने की ममता बनर्जी के बयान की निंदा, दुर्गापुर पीड़िता के लिए न्याय की मांग
सुहागरात मनाने को बेताब था दिव्यांग पति, दुल्हन` छत से कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..