New Delhi, 20 जुलाई . Mumbai के पूर्व विकेटकीपर सुलक्षण कुलकर्णी को ओमान की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का डिप्टी हेड कोच बनाया गया है.
ओमान क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हमें सुलक्षण कुलकर्णी का ओमान पुरुष राष्ट्रीय टीम के डिप्टी हेड कोच के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है. कुलकर्णी के पास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय का काफी अनुभव है. जैसे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है, कुलकर्णी की नियुक्ति हमारे कोचिंग ढांचे में गहराई और सक्षम नेतृत्व लाएगी.”
उनका काम टीम को 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद करना होगा. उनके कार्यकाल की शुरुआत 8 से 18 अक्टूबर तक ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप क्वालिफायर से होगी.
श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दलीप मेंडिस ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं. कुलकर्णी ने 65 फर्स्ट-क्लास और 13 लिस्ट ए मैच खेले हैं. उन्होंने महाराष्ट्र, Mumbai , तमिलनाडु, विदर्भ और छत्तीसगढ़ सहित कई घरेलू टीमों के मुख्य कोच के रूप में काम किया है.
खास बात यह है कि उन्होंने 2012-13 सीजन में Mumbai को रणजी ट्रॉफी जिताई थी और पिछले सीजन में महाराष्ट्र रणजी टीम के मुख्य कोच थे.
ओमान पहले ही सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है, हालांकि टूर्नामेंट की अंतिम स्थिति अभी तय नहीं है और यह एशियाई क्रिकेट परिषद की आगामी बैठक पर निर्भर करती है.
यह दूसरी बार है जब ओमान क्रिकेट ने अपने सपोर्ट स्टाफ में किसी भारतीय और विशेष रूप से Mumbai कर को शामिल किया है. इससे पहले कुछ साल पहले ओंकार साल्वी टीम के गेंदबाजी कोच रहे थे.
58 वर्षीय कुलकर्णी से ओमान की क्रिकेट महत्वाकांक्षाओं में अनुभवी नेतृत्व और रणनीतिक योगदान दोनों लाने की उम्मीद है.
–
एएस/
The post सुलक्षण कुलकर्णी को ओमान पुरुष क्रिकेट टीम का डिप्टी हेड कोच नियुक्त किया गया appeared first on indias news.
You may also like
ग़ज़ा में इसराइल के इस आदेश से मची दहशत, बंधकों के परिवार वाले भी डरे
ब्लॉकबस्टर म्यूजिक का रिकॉर्ड रखने वाले मोहित सूरी को सुर-ताल की समझ नहीं, कहा- मेरे लिए संगीत सिर्फ एक एहसास
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता नेवा प्रशिक्षण केंद्र का करेंगे उद्घाटन
सीओ ऋषिका सिंह के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कांवड़ यात्रियों की पैर की मालिश करते वीडियो वायरल, डांस भी किया
चप्पल निकालते वक्त नदी में बह गया युवक, रील बनाने के चक्कर में चली गई जान