तरनतारन, 21 अक्टूबर . पंजाब Police ने संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके और गुरदेव जैसल समूह के 5 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से तीन अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.
तरनतारन Police को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग भिखीविंड इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले हैं. सूचना मिलते ही तरनतारन Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को पकड़ लिया.
प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी रंगदारी नहीं देने वाले लोगों को धमकाने के लिए अवैध हथियारों से फायरिंग करते थे. कुछ समय पहले इन्होंने गांव मुंडा और फतेहाबाद में भी रंगदारी नहीं मिलने पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
जांच में यह भी पता चला कि विदेशी गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके और गुरदेव जैसल ने अपने करीबी साथियों गुरविंदर सिंह उर्फ पल्ली, जशनप्रीत सिंह उर्फ तोरी, अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत, जसविंदर सिंह उर्फ आसू और एक नाबालिग के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया है और गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के आदेश पर काम करते थे.
Police ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. तरनतारन Police का मानना है कि रिमांड के दौरान गिरोह से जुड़े और खुलासे होने की संभावना है.
Police अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. कई मामलों के खुलासे होने की संभावना है. साथ ही, इनके गिरोह के बाकी सदस्यों को गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. गिरफ्तार आरोपियों की काफी दिनों से तलाश चल रही थी. इनसे यह भी पूछा जा रहा है कि इनके पास तक अवैध हथियार कहां से और कैसे आते हैं.
इसी क्रम में पंजाब की अमृतसर ग्रामीण Police ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़ी सफलता हासिल की है. एक खुफिया जानकारी पर Police ने दो आतंकवादी गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक खतरनाक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) बरामद हुआ है.
शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी महकदीप सिंह महक और आदित्य Pakistan स्थित आईएसआई एजेंट के सीधे संपर्क में थे, जिसने यह हथियार India भेजा था.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Scorpio N को अपडेट कर रही Mahindra, नए फीचर्स से धूम मचाएगी SUV, जानें डिटेल्स
यूं अवध में विलेन बन गए नेपाल के राणा वीर नरसिंह कुंवर, जानें 1857 की क्रांति से जुड़ी वो कहानी
आरती गिरिराजजी की, जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज, गोवर्धन पूजा में करें आरती भजन | Shri Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं टिक पाएगा शांति समझौता, जानिए जिन्ना के देश को क्यों डंसेगा तालिबान का 'सांप'?
Bigg Boss 19 Promo: गुंडी औरत... फरहाना और नीलम के बीच हुई गंदी लड़ाई, नेहल और बसीर के लव एंगल पर भड़कीं मालती