Next Story
Newszop

आयुष शर्मा ने 'वॉशबोर्ड एब्स' दिखाते हुए कहा 'कमबैक तो जबरदस्त होना चाहिए'

Send Push

Mumbai , 22 जुलाई . अभिनेता आयुष शर्मा ने Tuesday को अपने दमदार शरीर और ‘वॉशबोर्ड एब्स’ का प्रदर्शन करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. उन्होंने दावा किया कि वो स्क्रीन पर वापसी के लिए तैयार हैं.

आयुष ने इंस्टाग्राम पर मोनोक्रोम तस्वीरें साझा कीं. पहली तस्वीर में अभिनेता अपने मजबूत बाइसेप्स की झलक दिखा रहे हैं, वहीं दूसरी में वह अपने ‘वॉशबोर्ड एब्स’ दिखाते नजर आ रहे हैं. पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, “कमबैक तो जबरदस्त होना चाहिए, वरना मजा कैसे आएगा.”

इससे पहले अभिनेता ने ‘शोल्डर श्रग’ एक्सरसाइज करते हुए वीडियो शेयर किया था. वीडियो में पीली रोशनी पड़ने में उनके मसल्स दिख रहे थे.

34 वर्षीय अभिनेता ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप थे. केवल यह मायने रखता है कि आप क्या बनना चाहते हैं.” इस वीडियो के बैकग्राउंड में रयान मिलर का गाना ‘मैस्क्युलिन’ बज रहा था.

24 जून को, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बताया कि पीठ दर्द की दो सर्जरी के बाद अब वह ठीक होने की राह पर हैं.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा, “जिंदगी आपको धीमा कर देती है ताकि आप सुन सकें.”

“पिछले कुछ सालों से पीठ में लगातार दर्द हो रहा था. यह दर्द ‘रुसलान’ के एक्शन सीन करते समय शुरू हुआ था. ज्यादा कुछ ड्रामेटिक नहीं था, इसलिए मैंने दर्द को इग्नोर किया और आगे बढ़ गया. हममें से ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं… इसे नजरअंदाज किया, छुपाया और आगे बढ़ते रहे.”

अभिनेता ने आगे कहा: “आखिरकार यह मेरी वर्तमान फिल्म की शूटिंग के दौरान मुझ पर हावी हो गया, और चीजें बदल गईं. हालांकि डांस करना, स्टंट करना, यहां तक कि हल्के–फुल्के स्ट्रेच करना मेरे लिए कुछ मुश्किल होने लगे थे, जिसे मैं अस्थायी समझ रहा था, वह ज्यादा गंभीर निकला.”

उन्होंने दर्द को हल्के में लेना अपनी सबसे बड़ी भूल बताया.

“लेकिन अब… हम यहां हैं. दो सर्जरी के बाद, मैं आधिकारिक तौर पर ठीक होने की राह पर हूं. यह सफर अभी शुरू हुआ है. मैं कृतज्ञता, आशा और उस काम को फिर से शुरू करने की तेज इच्छा रखता हूं, जो मुझे बहुत पसंद है.”

एनएस/केआर

The post आयुष शर्मा ने ‘वॉशबोर्ड एब्स’ दिखाते हुए कहा ‘कमबैक तो जबरदस्त होना चाहिए’ appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now