मुंबई, 28 अप्रैल . गौहर खान और ईशा मालवीय स्टारर रोमांटिक कॉमेडी शो ‘लवली लोला’ का पहला सीजन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है. फैंस अब इसके अगले सीजन की डिमांड कर रहे हैं. शो में ईशा ‘लवली चड्ढा’ और गौहर ‘लोला चावला’ के किरदार में नजर आईं.
शो में अपने काम करने के एक्सपीरियंस पर बात करते हुए ईशा ने कहा, “लवली का किरदार निभाना मेरे लिए बदलाव लाने वाला सफर रहा, जो एक तेज-तर्रार, जुनूनी और बहुत भावुक लड़की का किरदार था. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे ऐसी भूमिका निभाने का मौका मिला.”
वहीं गौहर खान ने कहा, “लोला का किरदार मेरे करियर के सबसे यादगार किरदारों में से एक है. ताकत से भरपूर, मस्तीभरा अंदाज और भावुक पक्ष ने लोला के किरदार को मजेदार बना दिया, जो दर्शकों के सीधे दिल से जुड़ा.”
इस शो का निर्माण सरगुन मेहता और रवि दुबे के बैनर ड्रीमियाता ड्रामा के तहत किया गया. इस शो का प्रीमियर 25 दिसंबर, 2024 को यूट्यूब पर हुआ. शो को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली.
निर्माता सरगुन मेहता और रवि दुबे ने शो की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया. सरगुन ने कहा, “हमें पता था कि यह कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. यह सिर्फ प्यार के बारे में नहीं है, बल्कि रिश्तों की जटिलताओं और पीढ़ियों के बीच समझ को उजागर करने के बारे में भी है.”
रवि ने कहा, “लवली लोला के साथ, हम कुछ नया बनाना चाहते थे. दर्शकों से जो प्यार मिल रहा है, वह यह दिखाता है कि दिल से जुड़ी हुई कहानियां आज भी लोगों को छूती हैं.”
शो की कहानी की बात करें, तो यह मां-बेटी के रिश्तों की कहानी है. इसमें बेटी लवली एक जुनूनी, जज्बाती और तेज मिजाज लड़की है. वह अपने सपनों के लिए लड़ती है. उसने अपनी जिंदगी में कभी भी हार नहीं मानी. वहीं लोला एक मजबूत और हंसमुख महिला है, लेकिन अंदर से बहुत संवेदनशील है. दोनों के बीच छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी दोनों बहनों जैसा रिश्ता भी साझा करती हैं.
‘लवली लोला’ में अर्जुन मल्होत्रा, डॉली अहलूवालिया, शेफाली राणा और अन्य कलाकार भी अहम रोल में नजर आए.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Crazxy Now Streaming on Prime Video: Cast, Storyline, and More About Sohum Shah's Thriller
वाघा-अटारी बॉर्डर से लौट रहे पाकिस्तानी, पहलगाम आतंकी हमले को बताया 'अमानवीय'
'लवली लोला' के पहले सीजन का समापन, गौहर खान और ईशा मालवीय हुईं भावुक
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि, कर डाला बड़ा कारनामा
हम सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क, उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाएगा : जितेंद्र सिंह