चूरू (राजस्थान), 2 जुलाई . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. कांग्रेस नेता ने आरएसएस पर धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया. प्रियांक खड़गे के इस बयान पर भागीरथ चौधरी ने कहा कि उनके सपने पूरे नहीं होंगे और कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं करेगी.
चूरू पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में जब देश की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली तो देश का प्रधान सेवक बनते ही उन्होंने उस कलंक को मिटाने का काम किया. कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को शाम को शौच जाने के लिए अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था. पीएम मोदी ने इस कलंक को मिटाने का काम किया. शौचालय बनवाए गए. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर दिए गए. कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को धुएं वाली जिंदगी गुजारनी पड़ती थी.
अजमेर से लोकसभा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में गरीबों को बैंकिंग से जोड़ने के लिए जनधन योजना के तहत खाते खोले गए. आज सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर उनके खाते में पहुंचाया जा रहा है. पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना के तहत गरीबों वंचितों के लिए काम किया है. पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में तीन तलाक, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने का काम किया गया. अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे को सरकार की यह उपलब्धि दिखाई नहीं देती है. इसीलिए बयान दे रहे हैं ताकि वह चर्चा में बने रहें. उन्हें पता है कि वह सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए कुछ भी कह देते हैं.
संघ के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि संघ की परिभाषा के बारे में कांग्रेस नेता को मालूम नहीं है. संघ राष्ट्र निर्माण-चरित्र निर्माण के लिए कार्य करता है, कांग्रेस को इसकी जानकारी होनी चाहिए. देश में जब भी प्राकृतिक आपदा आई तो संघ के कार्यकर्ता वहां पहुंचे. उन्हें संघ की कार्यशैली के बारे में जानकारी जुटानी चाहिए.
–
डीकेएम/एकेजे
The post संघ पर प्रियांक खड़गे के बयान पर भड़के मंत्री भागीरथ चौधरी, कहा – ‘कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी’ first appeared on indias news.
You may also like
बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक की मौत, कई घायल
फॉर्म 16 के जरिए भरने जा रहे हैं आईटी रिटर्न, इन चीजों को चेक करना न भूलें
राहुल गांधी को इस देश की जनता पर भरोसा नहीं : नितिन नबीन
Video: मुंबई लोकल ट्रेन में कुत्ते बिल्लियों की तरह लड़ने लगी दो औरते, खींचे एक दूसरे के बाल, दांतों से काटा, वीडियो वायरल
शव रखकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाना पड़ा पुलिस को भारी! महिलाओं ने घेर-घेरकर की पिटाई, जानिए क्या है पूरा विवाद