लाहौर, 14 अक्टूबर . लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में Pakistan और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. तीसरे दिन पूरी तरह से मैच पर स्पिनरों का दबदबा दिखा और कुल 16 विकेट गिरे. दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में जीत के लिए 277 रन का लक्ष्य मिला है. दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 226 रन की आवश्यकता है, वहीं Pakistan को 8 विकेट चाहिए.
दक्षिण अफ्रीका के लिए रियान रिकल्टन 29 और टोनी डे जॉर्जी 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. मार्कराम 3 और वियान मुल्डर शून्य पर नोमान अली का शिकार बने.
इससे पहले Pakistan की दूसरी पारी 167 रन पर सिमट गई. अब्दुल्ला शफीक ने 41, बाबर आजम ने 42 और सऊद शकील ने 38 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले सेनुरान मुथुसामी ने दूसरी पारी में भी 5 विकेट लिए. सिमोन हार्मर ने 4 विकेट लिए.
तीसरे दिन का खेल दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 216 से आगे खेलना शुरू किया था. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 269 रन पर सिमट गई थी. टोनी डे जॉर्जी ने सर्वाधिक 104 रन बनाए. वहीं रियान रिकल्टन ने 71 रन की पारी खेली. Pakistan के लिए नोमान अली ने 6, साजिद खान ने 3, और सलमान आगा ने 1 विकेट लिए.
Pakistan को पहली पारी के आधार पर 109 रन की लीड मिली. पहली पारी में Pakistan ने इमाम-उल-हक और सलमान आगा के 93-93, कप्तान शान मसूद के 76 और मोहम्मद रिजवान के 75 रन की बदौलत 378 रन बनाए थे.
इस टेस्ट में अब तक गिरे 32 में से 30 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं.
–
पीएके
You may also like
एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 1.27 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचने के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर
Jaisalmer bus fire: बस में जले लोगों की पहचान के लिए होगी डीएनए सैंपलिंग, सीएम पहुंचे घटना स्थल पर, पीएम मोदी ने जताया दुख
गुरु दोष मिटाने का चमत्कारी राज! विष्णु भक्ति से बनेगा विवाह योग, जानिए व्रत की विधि
VIDEO: रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना, IGI एयरपोर्ट पर देखने के लिए लगी फैंस की भीड़
गुजरात का राजनीतिक तापमान हाई, ये दो चेहरे बदलेंगे सरकार का चेहरा? जानें कौन