Mumbai , 26 अक्टूबर . ‘महाभारत’ की कहानी एक बार फिर से ओटीटी पर दिखाई जा रही है. ‘महाभारत’ का एआई वर्जन 25 अक्टूबर को जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हुआ. Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस को भी ‘महाभारत: एक धर्मयुद्ध’ पसंद आई.
उन्होंने इसकी तारीफ करते हुए Sunday को social media पर “महाभारत: एक धर्मयुद्ध” का ट्रेलर और भगवद गीता का श्लोक भी शेयर किया. उन्होंने ट्रेलर के साथ लिखा, “यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत…”
social media पर इस मनमोहक ट्रेलर को शेयर करते हुए, निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, “महाभारत, हर युग का धर्म… कर्तव्य, विश्वासघात और युद्ध की सबसे बड़ी कहानी, जिसे एआई तकनीक से जीवंत किया गया है. हिस्ट्रीवर्स द्वारा ‘महाIndia : एक धर्मयुद्ध’. इसे 25 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर और 26 अक्टूबर से शाम 7:30 बजे स्टार प्लस पर देखें.”
कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के ग्रुप सीईओ और संस्थापक विजय सुब्रमण्यम ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “लाखों भारतीयों की तरह मैं भी हर Sunday को टेलीविजन पर क्लासिक महाIndia देखकर बड़ा हुआ हूं. यह एक ऐसा अनुभव था जिसने मेरी कल्पना और हमारी संस्कृति से मेरे जुड़ाव को आकार दिया. महाIndia के साथ हमारी आशा आज की पीढ़ी को एक ऐसी सीरीज देना है, जो उतनी ही गहन और संयुक्त हो जितनी कि यह हमारे लिए थी. यह भक्ति और प्रगति के साथ मिलकर कुछ ऐसा रचने के बारे में है जो परंपरा में गहराई से निहित हो और दूरदर्शी हो.”
जिओ हॉटस्टार और कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क ने मिलकर इसे बनाया है. ‘महाभारत: एक धर्मयुद्ध’ India की पहली एआई-संचालित वेब सीरीज है. यह सीरीज 26 अक्टूबर से शाम 7:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित हो रही है. श्रृंखला की पहली किस्त में 100 एपिसोड होंगे.
जिओ हॉटस्टार ने कलेक्टिव मीडिया नेटवर्क के साथ मिलकर दर्शकों के लिए हिंदू महाकाव्य महाIndia का एआई-संचालित संस्करण प्रस्तुत किया है. इस श्रृंखला का उद्देश्य यह दिखाना है कि कैसे, ‘जब एक कालातीत महाकाव्य अभूतपूर्व तकनीक से मिलता है, तो परिणाम किसी जादू जैसा होता है.’ इसे दर्शक ओटीटी और टीवी दोनों पर देख सकेंगे.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

क्या आपकी कमर पर भी पड़ते हैं ऐसे डिंपल? तो इसके` फायदे भी जान लीजिए

धमतरी : नगर निगम का मवेशी धरपकड़ अभियान धीमी गति से

धमतरी : एडीजे कोर्ट के शुभारंभ होने पर अधिवक्ता संघ ने किया कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का अभिनंदन

गहलोत संविधान की रक्षा पर भाषण देने से पहले अपनी पार्टी के इतिहास में झांककर देंखे- मदन राठौड़

यह 5 बातें जो सभी की बीवियां छुपाती हैं अपने पति` से जानिये क्या है राज




