लॉर्ड्स, 11 जुलाई . लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के पहले सत्र के शुरुआती ओवरों में जसप्रीत बुमराह के दिए तीन झटकों से इंग्लैंड टीम ने खुद को उबार लिया. पहले सत्र की समाप्ति के समय इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 353 रन बना लिए थे. विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 51 और ब्रायडन कार्स 33 रन पर खेल रहे हैं.
इसके पहले इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन से पहले सत्र की शुरुआत की थी. पहले दिन 99 पर नाबाद लौटे जो रूट ने दिन की पहली ही गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद मैदान पर जसप्रीत बुमराह का जलवा दिखा.
बुमराह ने 20 रन के अंदर तीन विकेट निकाल दिए. रूट 104 और स्टोक्स 44 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद क्रिस वोक्स को भी बुमराह ने आउट किया. 251 पर 4 से दिन की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड 271 पर 7 विकेट गंवाकर चिंताजनक स्थिति में आ गई.
7 विकेट खोने के बाद इंग्लैंड की पारी 300 के ऊपर जाती नहीं दिख रही थी. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और लंच तक विकेट नहीं गिरने दिया. लंच तक इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 353 रन बना लिए. दोनों के बीच 82 रन साझेदारी हो चुकी है. स्मिथ 51 और कार्स 33 पर नाबाद हैं.
जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी गेंदबाज पूरी तरह दिन के पहले सत्र में प्रभावी नहीं रहे. बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था. वर्कलोड मैनेजमेंट के बाद टीम में फिर से वापसी करने वाले बुमराह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की है. बुमराह इससे पहले मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी पांच विकेट हासिल कर चुके हैं.
भारतीय टीम लंबे समय से निचले क्रम के बल्लेबाजों का विकेट जल्दी लेने में असफल रही है. इंग्लैंड के निचले क्रम ने भी अब तक भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया है.
एजबेस्टन टेस्ट के हीरो आकाश दीप और मोहम्मद सिराज फिलहाल लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में उतने प्रभावी नजर नहीं आए. दूसरे सत्र में भारतीय टीम का लक्ष्य किसी तरह इंग्लैंड की पहली पारी को 375 के आस-पास समेटने पर होगा.
–
पीएके/एएस
The post लॉर्ड्स टेस्ट : बुमराह के दिए झटकों से संभला इंग्लैंड, लंच तक 7 विकेट पर बनाए 353 रन first appeared on indias news.
You may also like
दिल्ली-NCR में देर रात कांपी ज़मीन, भूकंप की तीव्रता जानकर दहल जाएगा दिल!
'धड़क-2' का ट्रेलर आउट, जाने फिल्म कब आएगी सिनेमाघरों में
चांदी का छल्ला बदल देता है किस्मत, भिखारी भी बन जाता है राजा, इसे पहनने के लाभ जाने '
डाक चौपाल में रामगढ़ जिले के निवेशकों ने जमा किए 5.8 करोड़
एसबीआई का कार्यालय खोलने पर सरकार को ज्ञापन सौंपेगा चेंबर