बीजिंग, 22 जून . इस साल के पहले पांच महीनों में चीन में कुल 1 अरब 64 करोड़ 10 लाख टन माल का परिवहन रेलवे से किया गया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 3.1 प्रतिशत अधिक है. औसत दैनिक लोडिंग मात्रा 1 लाख 81 हजार वाहन है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.2 फीसदी ज्यादा है.
चीन के रेलवे विभागों ने आधुनिक लॉजिस्टिक्स प्रणाली का निर्माण करने और समग्र रसद लागत कम करने में प्रयोग किया. इससे रेलवे लॉजिस्टिक्स सुचारू और कुशल बनाया गया और राष्ट्रीय आर्थिक विकास को मजबूत समर्थन दिया गया.
आंकड़ों के अनुसार जनवरी से मई तक राष्ट्रीय रेलवे ने 84 करोड़ 50 लाख टन कोयला भेजा. खनन व निर्माण सामग्री, प्रगलन सामग्री और अनाज परिवहन मात्रा में पिछले साल की इसी अवधि से अलग-अलग तौर पर 22 प्रतिशत, 9.1 प्रतिशत और 5.5 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ.
इस साल के पहले पांच महीनों में 655 रसद सामान्य अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए. अनुबंधित कार्गो मात्रा 97 करोड़ 90 लाख टन रही. रेल और जलमार्ग द्वारा 68 लाख 33 हजार टीईयू कंटेनरयुक्त माल का परिवहन किया गया, जिसकी वृद्धि दर 18.4 फीसदी है.
वहीं, जनवरी से मई तक चीन-यूरोप मालगाड़ियों का परिचालन स्थिर बना हुआ है. मध्य एशिया एक्सप्रेस अब तक 6,046 बार फेरे लगा चुकी है, जो पिछले साल की इसी अवधि से 23 प्रतिशत अधिक है. चीन-लाओस रेलवे ने 25 लाख 2 हजार टन सीमा पार माल भेजा, जिसकी वृद्धि दर 8 प्रतिशत है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
उत्तर प्रदेश में युवक के साथ हुई हैरान करने वाली घटना: धोखे से ऑपरेशन का मामला
DSP बनकर गांव लौटा बेटा, खेत में काम कर रही मां को देख दौड़ पड़ा गले लगाने, फिर जो हुआ वह था अद्भुतˈ
पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, मामला दर्ज
मिर्गी के दौरे से राहत पाने के उपाय: जानें कैसे एक दिन में हो सकता है इलाज
कलावा: पहनने का सही समय और धार्मिक महत्व