New Delhi, 7 सितंबर . उत्तर भारत इस समय भीषण बाढ़ की चपेट में है, जिससे Himachal Pradesh और पंजाब जैसे राज्य बुरी तरह प्रभावित हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने इस संकट के बीच केंद्र और विपक्षी दलों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.
उन्होंने कहा कि जहां Himachal Pradesh में कांग्रेस की सरकार है और पंजाब में वह मुख्य विपक्षी दल है. दोनों ही राज्यों में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं.
अनुराग ढांडा ने तंज कसते हुए कहा, “जब देश में मुसीबत आती है तब राहुल गांधी विदेश चले जाते हैं. क्या इस तरह वह बाढ़ प्रभावितों की मदद करेंगे? वोट मांगने के समय तो वह यात्राएं करते हैं, लेकिन संकट में गायब हो जाते हैं.”
ढांडा ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ से भयानक स्थिति बनी हुई है, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक न तो कोई मुआवजा घोषित किया है और न ही पंजाब का 60,000 करोड़ रुपए का बकाया जारी किया है. केंद्र सरकार तुरंत बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए राहत पैकेज की घोषणा करे और पंजाब का बकाया फंड जारी करे ताकि प्रभावित लोग इस आपदा से उबर सकें.
उन्होंने सवाल उठाया कि Prime Minister 9 सितंबर को पंजाब दौरे पर जा रहे हैं, लेकिन क्या वह बकाया राशि जारी करेंगे? पीएम मोदी देश में हैं, लेकिन न उन्होंने बाढ़ पर दो शब्द कहे और न ही एक रुपए की मदद की. केवल आम आदमी पार्टी ही पंजाब को दोबारा खड़ा करने की जद्दोजहद में लगी है.”
पंजाब और Himachal Pradesh में बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. फसलों, घरों और बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में लोगों को तत्काल राहत और पुनर्वास की जरूरत है.
अनुराग ढांडा ने आरोप लगाया कि सभी प्रमुख पार्टियां संकट के समय पीड़ितों के साथ खड़े होने के बजाय गायब हो जाती हैं. चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी, मुसीबत के समय ये लोग नजर नहीं आते.
आपको बता दें, उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है और लाखों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल