फैसलाबाद, 4 नवंबर . दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को Pakistan के खिलाफ Tuesday से शुरू हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा. इंजरी की वजह से दाएं हाथ के विस्फोटक युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस वनडे सीरीज से बाहर हो गए.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने एक्स अकाउंट पर ब्रेविस के वनडे सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है. बोर्ड ने लिखा, “डेवाल्ड ब्रेविस कंधे की मांसपेशियों में हल्की खिंचाव के कारण Pakistan के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें Saturday को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीसरे टी20 मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी.”
बोर्ड ने बताया कि ब्रेविस India के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए Pakistan में प्रोटियाज पुरुष मेडिकल टीम के साथ रिहैबिलिटेशन करेंगे. वनडे सीरीज के लिए उनके विकल्प की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.
Pakistan और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज Tuesday से शुरू हो रही है. तीनों मुकाबले फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
डेवाल्ड ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्हें तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कराया गया है और उन्हें भविष्य के बड़े स्टार के रूप में देखा जाता है. ब्रेविस के वनडे करियर की बात करें तो, 6 मैचों की 6 पारियों में 159.42 की स्ट्राइक रेट और 22.00 की औसत से 110 रन बना सके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 49 है. ये आंकड़े ब्रेविस की क्षमता को पूर्ण रूप से प्रदर्शित नहीं करते हैं.
ब्रेविस का टेस्ट और टी20 का आंकड़ा उनकी क्षमता की झलक पेश करता है. 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 2 अर्धशतक की मदद से ब्रेविस ने 138 रन बनाए हैं. वहीं 15 टी20 मैचों में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से वह 400 रन बना चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 125 रन की पारी उनकी इस फॉर्मेट की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
–
पीएके/
You may also like

UP में SIR की प्रक्रिया हुई शुरू, जिलों से ली गई रिपोर्ट, देख सकेंगे ऑनलाइन नाम... लखनऊ में पहले दिन झटका

लखनऊ: 1 लाख में पत्नी की हत्या का सौदा, पति समेत 5 गिरफ्तार

Health Benefits Of Spices : 40 के बाद महिलाओं के लिए सुपरफूड हैं ये देसी मसाले, हेल्थ प्रॉब्लम होंगी गायब

हिमाचल प्रदेश: सरकारी स्कूल में दलित बच्चे के उत्पीड़न का आरोप, तीन शिक्षकों पर एफ़आईआर

अमेरिका: मेयर बनने के बाद जोहरान ममदानी ने दे डाली ट्रंप को चुनौती, अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया 4 शब्दों में जवाब




