पटना, 15 मई . लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बिहार की दरभंगा यात्रा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी अपने पूर्वजों की गलतियों के प्रायश्चित के लिए आए हैं. बिहार में ही मुक्ति मिलती है. मोक्ष यहीं प्राप्त होता है.
भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि राहुल गांधी दलितों के पास जाकर माफी मांग रहे हैं कि 65 साल कांग्रेस सत्ता पर काबिज रही, लेकिन दलित भाइयों के हालात नहीं सुधरे. कांग्रेस ने कभी दलितों को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया. राहुल गांधी इस बात के लिए भी अंबेडकर छात्रावास गए कि बाबा साहेब को जो कांग्रेस ने अपमानित किया था, उसके लिए प्रायश्चित कर सकें.
उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का स्मारक दिल्ली में क्यों नहीं बना था? जब नरेंद्र मोदी की सरकार दिल्ली में आई तब बाबा साहेब का स्मारक बना. कांग्रेस को इसका जवाब देना होगा. भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस ने भारत रत्न की उपाधि तक नहीं दी. कांग्रेस ने गरीब को गरीब रखने का काम किया.
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को भगवान कभी माफ नहीं करेंगे. कांग्रेस यही पाप भुगत भी रही है कि कई राज्यों से साफ हो गई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यहां कांग्रेस की नाव डुबाने आए हैं, खेपने नहीं आए हैं.
पाकिस्तान को लेकर भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को जब तक पालता रहेगा, तब तक कुछ नहीं हो सकता. पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा. टॉक एंड टेरर एक साथ नहीं चलेगा.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट संदेश दे दिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद को जो पनाह देने का काम कर रहा है, उसे पहले पाकिस्तान की धरती से बाहर करे, नहीं तो पाकिस्तान को और सजा भुगतनी पड़ेगी.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
इस हफ्ते रिलीज हो रही नई साउथ फिल्में: एक्शन और इमोशन का संगम
5 साल छोटे आदित्य से जरीना की शादी, मेरी मां बोलीं, 'बेटा वह हिंदू है...'
रूस भारत को आगाह कर रहा है या यह उसका 'डर' है?
TMC Will Send Abhishek Banerjee With All-Party Delegation : ममता बनर्जी ने लिया यूटर्न, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी की ओर से अभिषेक बनर्जी को भेजने का ऐलान
96वी पुण्यतिथि पे स्मृति समारोह का अयोजन, पंडित राजकुमार को भारत रत्न देने की मांग