अगली ख़बर
Newszop

फिलिपींस में कलमेगी तूफान के बाद नेशनल इमरजेंसी, 140 लोगों की मौत, 127 लापता

Send Push

New Delhi, 6 नवंबर . फिलिपींस में तूफान कलमेगी ने भारी तबाही मचाई है. हालात देखते हुए फिलिपींस के President फर्डिनेंड बोंगबोंग मार्कोस ने इसे तत्काल प्रभाव के तहत आपदा घोषित कर दिया है.

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन और मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) के हवाले से बताया है कि इस तूफान में अब तक 140 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 127 लोग अब भी लापता हैं. बड़ी संख्या में लोगों को अपना आवास छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा. इस बीच रेस्क्यू टीम भी बचाव का काम कर रही है.

फिलिपींस के President मार्कोस ने कहा, “कलमेगी, यानी कि टीनो तूफान, ने जिन क्षेत्रों में प्रभाव डाला है, और उवान (अंतर्राष्ट्रीय नाम फंग-वोंग) से जो प्रभावित होंगे, उसे ध्यान में रखते हुए नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन और मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) के सुझाव पर हम कलमेगी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हैं.”

सिन्हुआ ने एनडीआरआरएमसी के हवाले से बताया है कि इस तूफान ने 5,00,000 परिवारों और 1.9 करोड़ नागरिकों को प्रभावित किया है. इस हफ्ते फिलिपींस पर एक दूसरे तूफान फंग-वोंग जिसका स्थानीय नाम उवान है, का खतरा भी मंडरा रहा है.

बता दें, कलमेगी इस साल का 20वां तूफान है, जिसने तबाही मचाई है. वहीं, फिलिपींस में भारी तबाही मचाने के बाद अब कलमेगी तूफान वियतनाम की ओर बढ़ चुका है.

इससे पहले President मार्कोस ने स्थिति को देखते हुए आपातकाल की घोषणा कर दी थी. हालांकि, इमरजेंसी की घोषणा करने से पहले नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन और मैनेजमेंट काउंसिल के साथ एक बैठक भी की थी और बैठक के दौरान तूफान को देखते हुए स्थिति का आकलन किया और विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया.

उवान तूफान को लेकर भी Government अलर्ट पर है. कलमेगी की वजह से हुए नुकसान और प्रभाव की स्थिति को लेकर President ने पहले ही बैठक की थी. बैठक के दौरान उवान से होने वाले नुकसान का भी अनुमानित आकलन किया गया और Government ने राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया. कलमेगी की वजह से जनजीवन काफी बुरी तरह से प्रभावित हो गए हैं.

केके/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें