लखनऊ, 12 अगस्त . समाजवादी पार्टी ने फतेहपुर की घटना के बाद पप्पू सिंह चौहान को पार्टी से बाहर कर दिया है. समाजवादी पार्टी के फतेहपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने पप्पू सिंह चौहान के खिलाफ यह कार्रवाई की. Monday को फतेहपुर में कुछ लोगों ने एक विवादित मकबरे को ध्वस्त किया था. इस घटना में कथित तौर पर पप्पू सिंह चौहान भी शामिल थे.
समाजवादी पार्टी ने यह कहकर पप्पू सिंह चौहान को निष्कासित किया है कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे. सपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्हें पप्पू सिंह चौहान को निष्कासित करने की जानकारी दी. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने लिखा, “पप्पू सिंह चौहान को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.”
फतेहपुर पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली नगर में एकत्रित भीड़ Monday को मकबरा परिसर के अंदर जबरदस्ती घुसी. मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति ने मकबरे को मंदिर बताते हुए वहां पूजा-दर्शन के लिए जुलूस निकालने का ऐलान किया था. इस बीच भीड़ ने इस दौरान विवादित मकबरे को तोड़ा. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी और एसपी मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने जांच का आश्वासन देते हुए भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया. जांच के आश्वासन पर भीड़ विवादित मकबरा स्थल से वापस चली गई.
फतेहपुर पुलिस ने बाद में घटना को लेकर 10 नामजद व 150 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित की गईं. इसी बीच, सामने आया कि समाजवादी पार्टी के नेता पप्पू सिंह चौहान भी आरोपियों में शामिल हैं. कथित वीडियो में पप्पू सिंह चौहान को मकबरे में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के साथ देखा गया था.
–
डीसीएच/डीएससी
You may also like
दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया : गुलाम अली खटाना
डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों का आकलन करने के लिए ट्राई ने मैनुअल किया जारी
Samvardhana Motherson को लगा झटका! Q1 Results में मुनाफा 39% से गिरा इसके बावजूद शेयर 3% चढ़ा
जींद : राहुल गांधी और इंडी गठबंधन देश को कमजोर करना चाहते हैं: देवेंद्र चतरभुज अत्री
पुलिस लाइन जींद में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल