अमृतसर, 5 नवंबर . सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर देश भर में उत्सव मनाया जा रहा है.
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और प्रार्थना की.
Chief Minister भगवंत मान ने दर्शन करने के बाद मीडिया से बातचीत की और बताया, “सबसे पहले मैं गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व पर बधाई देता हूं. मैं उनकी, दुनिया भर में पूजी जाने वाली नानक लेवा संगत को और उनकी पवित्र शिक्षाओं को नमन करता हूँ. कुछ संगत ननकाना साहिब भी गई हैं, मैं प्रार्थना करता हूँ कि जहाँ कहीं भी गुरु नानक देव हैं, वहां दुनिया शांति और सद्भाव से रहे.”
उन्होंने कहा, “इस मौके पर वे गुरु नानक जी से प्रार्थना करते हैं कि पंजाब को तरक्की दें, यहां रहने वाले लोगों को अच्छी सेहत दें, ये शहीद जवानों की धरती है, परमात्मा इस धरती पर रहने वाले लोगों को बल दे.”
पंजाब के मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए पहुंचे. उन्होंने कहा, “आज मैं श्री हरमंदिर साहिब में गुरु साहिब का आशीर्वाद लेने आया हूँ. मैंने गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पंजाब, देश और दुनिया की तरक्की के लिए प्रार्थना की है.”
इसके अलावा प्रयागराज में गुरु नानक देव जी के जन्मदिवस के मौके पर संगत ने प्रभात फेरी का आयोजन किया, जिसमें भजन और भक्ति के माध्यम से गुरु के समानता, प्रेम, सेवा और सत्य के संदेश का प्रसार किया गया. प्रभात फेरी को कुछ इलाकों में घुमाया गया और लोगों से फेरी में जुड़ने की प्रार्थना की गई.
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर, दरभंगा कॉलोनी के एक निवासी ने से बातचीत में कहा कि “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह है. आज दरभंगा कॉलोनी में गुरु नानक देव जी के प्रकाश में प्रभात फेरी निकाली जा रही है. शहर भर से लोग इकट्ठा हुए हैं. प्रभात फेरी को इलाके में घुमा कर वापस प्रिंस (यहां से प्रभात फेरी शुरू हुई) के घर लाया जाएगा.”
एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, “श्री गुरु नानक देव के जन्मदिन पर सभी को लख-लख बधाई. हमारी सभी लोगों से प्रार्थना है कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रभात फेरी में शामिल हों.”
बता दें कि गुरु, गुरु नानक देव ने ही सिख धर्म की स्थापना की थी और सिख धर्म का प्रचार, जीवन शिक्षा और सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार किया था. उन्होंने हमेशा निस्वार्थ सेवा के भाव पर जोर दिया है.
–
पीएस/एएस
You may also like

जहरीली कफ सीरप... गाजियाबाद वाया लखनऊ लखीमपुर खीरी तक फैले हैं नशा कारोबारियों के तार

शराब के नशे में जहाजपुर जेलर का उत्पात, प्रहरी से की मारपीट, वीडियो वायरल

Property Price: दिल्ली एनसीआर में 19% बढ़ गए प्रॉपर्टी के दाम, बेंगलुरु और हैदराबाद भी पीछे-पीछे

Election Commission Sources On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने हरियाणा में भी वोट चोरी का लगाया आरोप, चुनाव आयोग के सूत्रों ने पलटकर पूछे ये अहम सवाल

भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ी है: राजनाथ सिंह




