भिवानी, 11 अगस्त . हरियाणा के भिवानी में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने तीन जिलों की पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनीं. इस दौरान उन्होंने तीन तलाक और महिला आरक्षण कानून की सराहना की.
रहाटकर ने भिवानी के पंचायत भवन में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने भिवानी से 19 और चरखी दादरी और झज्जर जिलों की 8-8 पीड़ित महिलाओं के केस सुने. इस दौरान पुलिस व जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा हर केस के जांच अधिकारी (आईओ) मौजूद रहे.
विजया रहाटकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग के पास देशभर से शिकायतें आती हैं. कुछ शिकायतें आयोग तक नहीं पहुंच पातीं. ऐसे में आयोग समय-समय पर जनसंवाद के माध्यम से महिलाओं के पास जाकर शिकायतों के समाधान का प्रयास कर रही है क्योंकि जनसुनवाई के दौरान हमारे साथ पुलिस अधिकारी और प्रशासन भी रहते हैं. उन्होंने कहा कि आयोग के पास घरेलू हिंसा, यौन शोषण व मातृत्व अवकाश के केस ज्यादा आते हैं.
उन्होंने कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य और प्रेमानंद को महिलाओं के लेकर दिए विवादित बयानों पर कहा कि क्या और किस विषय में उन्होंने कहा, ये देखने की जरूरत है. इसके साथ ही लिव इन में रहने वालों से उन्होंने सामाजिक मर्यादा का ध्यान रखने की अपील की और लव मैरिज में माता पिता की सहमति लेने के सवाल पर कहा कि बालिग होने पर शादी कानूनन उन्हीं कि इच्छा से होती है,पर भावनात्मक व सामाजिक रूप से माता-पिता की सहमति की अपेक्षा भी गलत नहीं.
रहाटकर ने तीन तलाक खत्म करने और महिला आरक्षण कानून की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के हित में अब तीन तलाक की तरह हलाला को भी खत्म करने की जरूरत है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठातेˈ फूल जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
ब्रेस्ट साइज़ चुटकियों में बड़ा देगी प्याज कीˈ ये अनोखी ड्रिंक जाने इसे बनाने का तरीका
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35ˈ मुस्लिम बेगमें – जानिए क्यों कांपते थे दुश्मन
जैन धर्म में सूर्यास्त के बाद भोजन न करने के पीछे के कारण
कोलकाता से अमृतसर जा रही ट्रेन में महिला पर पेशाब करने का मामला