रायगढ़, 11 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय Saturday को रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक के झगरपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने कोलता समाज द्वारा नव-निर्मित रामचंडी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होकर पूजा-अर्चना की.
मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद Chief Minister विष्णुदेव साय ने समाज के लोगों से आशीर्वाद प्राप्त किया और धर्म व संस्कृति के संरक्षण में समाज के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि कोलता समाज की यह आस्था और संगठन शक्ति छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत की पहचान है.
मंदिर परिसर में आयोजित आमसभा में Chief Minister ने लैलूंगा क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री ओपी. चौधरी, Lok Sabha सांसद राधेश्याम राठिया, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
Chief Minister विष्णुदेव साय ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य Government का उद्देश्य गांव-गांव तक विकास पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि लैलूंगा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास Government की प्राथमिकता में शामिल है और जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
Chief Minister ने इस अवसर पर मंच से करोड़ों रुपए की सौगातें दीं, जिनमें कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की घोषणाएं शामिल हैं.
सीएम विष्णुदेव साय की तरफ से की गई घोषणाओं में झगरपुर में 25 लाख रुपए से सामुदायिक भवन निर्माण, 25 लाख रुपए से लैलूंगा में कोलता समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण, 50 करोड़ रुपए के बजट से कुंजारा–तोलगे–मिलूपारा मार्ग निर्माण, 2.5 करोड़ रुपए की लागत से वार्ड नंबर 5 पटेलपारा नदी पर स्टॉप डेम कम कॉजवे निर्माण और 10 करोड़ रुपए की लागत से लैलूंगा–कुंजारा से गमेकेला के बीच खारुन नदी पर पुलिया निर्माण शामिल हैं.
इससे पहले Thursday को Chief Minister विष्णुदेव साय कटघोरा के दौरे पर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. मेला मैदान स्थित हेलीपेड पर समर्थकों और स्थानीय लोगों ने उनका अभिनंदन किया.
Chief Minister साय ने सबसे पहले कसनिया में जायसवाल समाज द्वारा प्रस्तावित भगवान सहस्त्रबाहु चौक का भूमि पूजन किया. इसके बाद वे रामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हनुमानगढ़ी के पास स्थित स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद सीताराम कवर चौक एवं मूर्ति का अनावरण किया.
दौरे के अंतिम चरण में Chief Minister महेशपुर पहुंचे और कवर समाज द्वारा आयोजित विशाल सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कवर समाज को भवन व मूर्ति निर्माण के लिए 1 करोड़ 10 लाख रुपए तथा जायसवाल समाज को मूर्ति और स्वागत द्वार निर्माण के लिए 35 लाख रुपए देने की घोषणा की.
Chief Minister साय ने कहा, “एक समय था जब दोनों समाजों के बीच मतभेद की स्थिति थी, लेकिन आज उन्होंने आपसी एकता और सौहार्द का सुंदर उदाहरण पेश किया है.” उन्होंने इस एकजुटता के लिए दोनों समाजों को शुभकामनाएं दीं.
–
एमएस/डीएससी
You may also like
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये` होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
घुटने की ग्रीस कैसे बढ़ाएं? नेचुरोपैथी डॉक्टर ने` बताया घुटने जवाब देने लगे हैं तो जरूर कर लें ये काम बुढ़ापे तक नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
न हार्वर्ड, न स्टैनफर्ड...ये है दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी, THE ने 2026 के लिए जारी की रैंकिंग
जलेबी का हिंदी नाम क्या है? 99% लोग` नहीं जानते हैं यह वाला नाम, बता दिया तो मान जाएंगे ज्ञानी हो आप
भारत-कनाडा के व्यापार मंत्रियों ने आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की