मुंबई, 5 जुलाई . शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को कई सालों के बाद एकसाथ मंच साझा किया. इस रैली को लेकर शिवसेना (यूबीटी) की पूर्व मेयर और प्रवक्ता किशोरी पेडनेकर का बयान आया. उन्होंने इसे खुशी का दिन बताया.
शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता किशोरी पेडनेकर ने से बात करते हुए कहा, “हमें बहुत खुशी और आनंद महसूस हो रहा है. आज मनसे और शिवसैनिकों का मिलन हो रहा है और ये हमारे लिए खुशी का दिन है. जब हम दोनों अलग थे तो हम अपने मुद्दों और विजन के अनुसार अपना कार्य कर रहे थे, लेकिन अब सवाल हमारी मराठी भाषा का है. मराठी पर सवाल उठाने वालों के हम नाखून नहीं, बल्कि उंगली काट देंगे.”
उद्धव और राज ठाकरे के एक साथ आने पर शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, “करीब 20 साल बाद दोनों बड़े नेता एक मंच पर साथ आएंगे. हालांकि, यह कोई राजनीतिक मंच नहीं है, लेकिन यह सामाजिक मंच जरूर है. यह महाराष्ट्र की पहचान और सम्मान की लड़ाई है. आज 5 जुलाई को हमने जो हासिल किया है, वह एक जीत का जश्न और विजय जुलूस है.”
बता दें कि महाराष्ट्र में त्रिभाषी नीति को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने पहले अलग-अलग विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. हालांकि, अब दोनों नेता एक साथ रैली कर रहे हैं.
इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भाषा को लेकर विवाद बढ़ने के बाद राज्य में त्रिभाषी नीति को वापस ले लिया है.
उन्होंने रिपोर्ट तैयार करने के लिए पूर्व योजना आयोग के सदस्य नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन की घोषणा की है. समिति की रिपोर्ट आने तक तीसरी भाषा के रूप में प्राथमिक स्कूलों में हिंदी को लागू करने का आदेश वापस ले लिया गया है.
–
एफएम/एएस
You may also like
The Business of IPL: How Team Owners Turn Cricket into Crores
राजस्थान में युवती ने फर्जी SI बनकर पुलिस सिस्टम को दी चुनौती, कई बार एकेडमी में घुसी लेकिन किसी को नहीं हुई खबर
सोशलिस्ट-सेक्युलर शब्द हटाने का मुद्दा: जिन्होंने कभी माना ही नहीं संविधान, उन्हें इसमें बदलाव का कोई हक नहीं
पीरियड्स क्रैम्प्स के लिए लेती हैं पेनकिलर्स, हो सकता है इनफर्टिलिटी और हार्ट डिजीज, एक्सपर्ट ने बताया क्यों होता है ऐसा
हिंदुओं की हत्या और सीमा विवाद... बांग्लादेश को मिली सजा! BCCI ने क्रिकेट सीरीज पर सुनाया फैसला