लखनऊ, 20 अगस्त . उत्तर प्रदेश के जलालाबाद का नाम बदलकर अब परशुरामपुरी कर दिया गया है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.
इस फैसले को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ विधायक रविदास मेहरोत्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए के साथ बातचीत में कहा कि भाजपा केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है, जबकि जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा, “हम सब भगवान परशुराम को मानते हैं. समाजवादी पार्टी ही वह पहली पार्टी थी, जिसने भगवान परशुराम जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित किया था. हमारी सरकार में भगवान परशुराम की प्रतिमा भी लगाई गई थी. भाजपा केवल नाम बदलकर लोगों को भ्रमित कर रही है, जबकि असल में भगवान परशुराम को सम्मान देने का काम सपा ने किया.”
रविदास मेहरोत्रा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा के नेता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध, खराब स्वास्थ्य सेवाएं और बंद हो रहे स्कूलों जैसे असली मुद्दों पर बात नहीं करते. ना कोई विकास का काम हो रहा है, ना योजनाओं का सही क्रियान्वयन. केवल नाम बदलकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है, ताकि वोट हासिल किए जा सकें.”
अब्बास अंसारी को लेकर भी रविदास मेहरोत्रा ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्म किया जाना पूरी तरह अलोकतांत्रिक था. किसी भी व्यक्ति के आंदोलन या भाषण पर तुरंत कार्रवाई करना संविधान के खिलाफ है. अब मामला हाईकोर्ट में गया और कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है. इसलिए, अब्बास अंसारी को फिर से विधानसभा सदस्य बनाया जाना चाहिए.”
रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “अमित शाह जो बिल लेकर आए हैं, वह न्याय और संविधान विरोधी है. यह लोकतंत्र को कमजोर करने और तानाशाही की ओर बढ़ने का प्रयास है. अगर ये कानून लागू होता है, तो देश का प्रधानमंत्री किसी Chief Minister को सजा दिलवाकर पद से हटा सकेगा.”
उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव में धांधली और वोट चोरी के सबूत के साथ 18 एफिडेविट चुनाव आयोग को सौंपे थे, लेकिन आयोग ने जवाब दिया कि उसे कोई पत्र नहीं मिला. जब अखिलेश यादव ने रसीदें दिखाई, तब भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया. अब जिलाधिकारी मामले पर जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जवाब सीधे चुनाव आयोग को देना चाहिए.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
ICC वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की घोषणा, पूर्व कप्तानी की हुई वापसी
इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट्स का मैच्योरिटी पीरियड बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रही सेबी: तुहिन कांत पांडे
यूपी के 45 हजार पीआरडी जवानों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, पुलिस और होमगार्ड के बराबर मिलेगा वेतन
झूठे केस में गिरफ्तार करने वालों को भी जेल भेजने का हो प्रावधान : मनीष सिसोदिया
मुंबई और दिल्ली के बाद अब इस शहर में खुलने जा रहा है Apple का तीसरा स्टोर, अगले महीने होगी ओपनिंग, जानें डिटेल्स