नासिक, 25 सितंबर . बीमा सलाहकार जलिंदर दत्तात्रेय पन्हाले ने Thursday को GST स्लैब में सुधार के बाद स्वास्थ्य बीमा उपयोगकर्ताओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया.
समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि GST स्लैब में सुधार से पहले स्वास्थ्य बीमा के उपयोगकर्ताओं के लिए 18 फीसदी तक की दर निर्धारित थी, लेकिन अब इसे शून्य कर दिया गया है. इससे निश्चित तौर पर स्वास्थ्य बीमा के उपयोगकर्ताओं को लाभ पहुंचेगा.
उन्होंने कहा कि GST स्लैब में सुधार से पहले 20 हजार के हेल्थ इंश्योरेंस में 3,600 रुपये की रकम अतिरिक्त चुकानी पड़ती थी. लेकिन, अब वो पैसा बचेगा. इसके अलावा, टर्म इंश्योरेंस पर भी GST जीरो कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि GST स्लैब में हुए सुधार का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जो पैसा आम आदमी को बचेगा, बाद में वही पैसा वो बाजार में दोबारा से निवेश कर सकेगा. इससे आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी. आर्थिक रूप से समृद्धि के मार्ग प्रशस्त होंगे, जो हमारी आर्थिक स्थिति के लिए शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
बीमा सलाहकार जालिंदर दत्तात्रय पन्हाले ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा के अलावा रोजमर्रा के इस्तेमाल में होने वाली वस्तुओं में भी GST की कटौती का फायदा आम लोगों को हुआ है, जिसे आर्थिक तौर पर शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र Government ने GST स्लैब में सुधार किया है, उसके लिए मैं धन्यवाद करना चाहूंगा. निश्चित तौर पर आम लोगों को इसका फायदा मिलेगा. इसके अलावा, आर्थिक गति भी तीव्र होगी. मैं समझता हूं कि इसे आर्थिक दृष्टि से शुभ संकेत के रूप में देखा जाना चाहिए.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
पीएम मोदी ने श्यामजी कृष्ण वर्मा को दी श्रद्धांजलि, कहा-उनकी वीरता विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरणाशक्ति
Mandhira Kapoor Reveals Shocking Details About Karisma Kapoor's Marriage
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आराम` से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
1st Test: टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पहली पारी की घोषित, वेस्टइंडीज पर बनाई विशाल बढ़त
Share Market : टाटा कैपिटल का बहुप्रतीक्षित IPO सोमवार, 6 अक्टूबर को खुलने जा रहा है, जानें सभी अहम बातें