कुल्लू, 15 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सांसद कंगना रनौत पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सांसद होने के नाते केंद्र सरकार से आर्थिक मदद लाकर प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार विकास को प्राथमिकता दे रही है और कंगना रनौत को भी प्रदेश के हित में केंद्र के समक्ष हिमाचल की बात प्रमुखता से रखनी चाहिए.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को अपनी बड़ी बहन बताते हुए कहा कि इस मुद्दे में कोई राजनीति नहीं है. उन्होंने कहा, “कंगना रनौत हमारी बड़ी बहन हैं. सांसद के रूप में उनकी जिम्मेदारी है कि वह हिमाचल के लिए केंद्र से अधिक से अधिक सहायता लाएं. हमारी सरकार भी उनके हर प्रयास में पूरा सहयोग करेगी. हिमाचल के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और इसमें कंगना की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है.”
हालांकि, विक्रमादित्य सिंह का यह बयान उस समय आया, जब उनके और कंगना रनौत के बीच बीते कुछ समय से जुबानी जंग चल रही है. कंगना ने हाल ही में कांग्रेस सरकार पर कई तीखे हमले किए थे, जिसके जवाब में विक्रमादित्य ने भी सोशल मीडिया पर उन पर निशाना साधा था.
कंगना का अपने घर के बिजली बिल को लेकर विवाद भी चर्चा में रहा. बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक ने उनके बिल के पुराने रिकॉर्ड सार्वजनिक किए, जिसके बाद यह मामला और तूल पकड़ गया. सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
विक्रमादित्य ने अपने बयानों में कंगना पर तंज कसते हुए कई बार सोशल मीडिया पोस्ट साझा किए, जो वायरल हो गए. एक ओर जहां कंगना ने कांग्रेस सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए, वहीं विक्रमादित्य ने कंगना की टिप्पणियों को अनावश्यक और तथ्यहीन करार दिया. यह जुबानी जंग ने न केवल राजनीतिक गलियारों में, बल्कि आम जनता के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
हिमाचल की राजनीति में यह तनातनी उस समय सामने आई है, जब प्रदेश में विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी सरकार सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में तेजी से काम कर रही है, लेकिन केंद्र की मदद के बिना बड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करना चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने कंगना से अपील की कि वह दिल्ली में हिमाचल की मजबूत पैरवी करें.
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
पथरी से लेकर किडनी तक के रोगों का रामबाण है ये इलाज! महीने में मात्र एक बार खा लो फिर देखो कमाल
बड़ी खबर LIVE: वक्फ संशोधन कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Aadhaar Not Needed for OYO Stay Anymore: New Digital Feature Enhances Guest Convenience
Diabetes: यह हरी घास हाई ब्लड शुगर का करेगी नाश, लिवर भी होगा दमदार, जानिए कैसे करें सेवन
रोहित शर्मा की जगह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में करुण नायर को मौका