मथुरा, 15 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को स्टेशन स्थित मालगोदाम पर टीन शेड के नीचे एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. इससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर थोड़ी देर बाद दोनों ने दम तोड़ दिया.
एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो से सूचना मिली थी कि एक लड़का और लड़की जहर खाकर अचेत अवस्था में पड़े हैं. सूचना पर हाईवे और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची थी. दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. वहां दोनों की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि लड़के के पास एक आधार कार्ड मिला है. उसमें उसका नाम मुनींद्र लिखा है. वह शाहजहांपुर का रहने वाला है. मृतक के पिता को सूचना दे दी गई है. अभी लड़की के बारे में पूरी जानकारी पता की जा रही है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं. ज्यादा जानकारी इनके परिजनों के आने पर मिलेगी. अगर कोई समस्या होगी तो विधिक कार्यवाही की जाएगी. इस प्रकरण की जानकारी परिजनों से ही मिल पाएगी.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, मथुरा रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के पास माल गोदाम बना हुआ है. यहीं पर टीन शेड के नीचे मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. इससे दोनों की हालत खराब हो गई. टीन शेड के नीचे दोनों तड़पने लगे. युवक और युवती की गंभीर हालत देखकर कुछ लोगों ने 112 पर फोन करके एंबुलेंस को बुलाया. इसके बाद उन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों ने दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ जिला अस्पताल पहुंची. मृतकों के बारे में जानकारी लेकर उनके परिजनों को सूचना दी गई.
–
विकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
यमुनानगर में 'साइक्लोथॉन 2.0': चिलचिलाती धूप में साइकिल पर निकले लोग, नशे से दूरी बनाने का दे रहे संदेश
मध्य प्रदेश : सागर में प्रेम प्रसंग पर भड़की हिंसा, कई घरों को बनाया गया निशाना
विश्व हिन्दू परिषद ने बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे हिंसा के विरोध में ममता का किया पुतला दहन
नारनौल में 12 करोड़ से बनेगा बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम
जींद : विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने फूंका ममता सरकार का पुतला