Mumbai , 5 नवंबर . गुरु नानक जयंती के अवसर पर Wednesday के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई गई जानकारी के अनुसार, इस अवसर पर आज इक्टिविटी, इक्टिविटी डेरिवेटिव और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी. इसके अलावा, करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में भी ट्रेडिंग नहीं होगी.
हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट को लेकर दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेडिंग सुबह के 9 से शाम के 5 बजे तक के मॉर्निंग सेशन में नहीं होगी, लेकिन यह शाम के 5 बजे से रात 11:30/11:55 बजे तक के इवनिंग सेशन के लिए खुला रहेगा.
इस सप्ताह के लिए एनएसई और बीएससी पर कारोबार अगले दिन यानी Thursday 6 नवंबर से फिर शुरू होगा.
इससे पहले Tuesday के कारोबारी दिन की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी एक बड़ी गिरावट के बाद लाल निशान में बंद हुए थे.कारोबार के अंत में सेंसेक्स 519.34 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के बाद 83,459.15 स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 165.70 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के बाद 25.597.65 स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी बैंक 250.20 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के बाद 57,827.05 स्तर पर बंद हुआ.
दूसरी ओर, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 250.20 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के बाद 60,037.20 स्तर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 152.50 अंक या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के बाद 18,360.90 स्तर पर बंद हुआ.
सेक्टोरल आधार पर निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी सभी इंडेक्स नुकसान में लाल निशान पर बंद हुए.
मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो India के मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं, जो कि लगातार आर्थिक गति का संकेत देता है.
एक्सपर्ट्स के अनुसार, “India के मैक्रोइकोनॉमिक फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई और बेहतरीन GST कलेक्शन शामिल है. यह लगातार आर्थिक गति को दिखाता है और आने वाली तिमाहियों में कमाई में बढ़ोतरी को समर्थन देगा. हमें उम्मीद करते हैं कि निवेशक आगे चलकर ट्रेंड में सुधार की उम्मीद में ‘बाय ऑन डिप्स’ की रणनीति अपनाते रहेंगे.”
–
एसकेटी/
You may also like

Anil Ambani Investigation: अनिल अंबानी पर फिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अब रिलायंस ग्रुप की होगी जांच, SFIO करेगी छानबीन

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Automobile Tips- Tata की सिएरा 25 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें कौनसे मिलेंगे फीचर्स

Sports News- टी-20 प्रारूप में पहली बार खेली गई ऐसी पारी, आइए जानते हैं कितने टूटे रिकॉर्ड

Mokama Seat Live Updates: मोकामा हॉट सीट पर बाहुबली अनंत सिंह Vs बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच सियासी युद्ध




