जूनागढ़/New Delhi, 19 जुलाई . केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान Saturday को गुजरात दौरे पर हैं. शिवराज सिंह जूनागढ़ जिले के मानेकवाड़ा गांव पहुंचे, जहां वे मूंगफली के खेत में उतरे. साथ ही उन्होंने वहां के मेहनती किसानों से सीधा संवाद किया.
शिवराज सिंह चौहान ने मूंगफली की उन्नत किस्मों, बीजों की गुणवत्ता, उपयोग की जा रही खाद और उत्पादन तकनीकों पर गहराई से चर्चा की. किसानों ने उन्हें मूंगफली की खेती में आने वाली मौसमी चुनौतियों, बाजार मूल्य और सिंचाई से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने विशेष रूप से गुजरात की प्रमुख और उन्नत मूंगफली वैरायटी ‘गिरनार-4’ की विशेषताओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.
उन्होंने खेत में उपलब्ध आधुनिक कृषि यंत्रों का भी निरीक्षण किया और उनके प्रभाव एवं उपयोगिता को लेकर किसानों की प्रतिक्रिया जानी. शिवराज सिंह ने किसानों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “देश की खाद्य सुरक्षा में हमारे अन्नदाताओं की भूमिका अमूल्य है. सरकार हर स्तर पर किसानों के साथ है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.”
–
डीकेपी
The post गुजरात में मूंगफली के खेत में शिवराज सिंह ने किसानों से किया सीधा संवाद first appeared on indias news.
You may also like
हंसिका मोटवानी की टूटी शादी? 2 साल बाद पति से हुईं सेपरेट, सोहेल खतुरिया के गोलमोल जवाब ने भी तलाक पर लगाया ठप्पा!
सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' का निधन, 20 साल से कोमा में थे
तमिलनाडु: मेट्टूर डैम तीसरी बार भरकर पूरी क्षमता पर पहुंचा, बाढ़ का अलर्ट जारी
WCL: SA और WI के बीच मैच में रोमांच की हदें हुईं पार, बॉल आउट से हुआ मैच का फैसला
WWE ने पार की सभी हदें, महिला रेसलर के साथ किया ऐसा, आपको भी नहीं होगा यकीन