New Delhi, 18 अक्टूबर . दिल्ली Government इस दीपावली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कर्तव्य पथ पर 1 लाख 51 हजार दीयों की भव्य श्रृंखला प्रदर्शित करने जा रही है. दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने इस आयोजन को देश की राजधानी की सांस्कृतिक पहचान से जोड़ते हुए कहा कि दिल्ली की दीपावली देश की राजधानी की दीपावली है. इसे न केवल भव्य दिखना चाहिए, बल्कि इसे महसूस भी किया जाना चाहिए.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सनातनी Government के नेतृत्व में दीपावली की यह भव्यता स्पष्ट दिखाई दे रही है. दिल्ली का हर नागरिक इस उत्सव से खुश है.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में GST में छूट, ग्रीन पटाखों को अनुमति और छठ पूजा की भव्य तैयारियों ने दिल्लीवासियों को वह उत्सव प्रदान किया है, जो वे सालों से मिस करते आ रहे थे. उन्होंने कहा कि जब कर्तव्य पथ पर लाखों दीये जलेंगे, उस रौशनी के साथ यह कामना की जाएगी कि देश और दिल्ली प्रकाशमान हों.
रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज शाम 6 बजे से कर्तव्य पथ पर 1 लाख 51 हजार दीपों की भव्य श्रृंखला, राम कथा, ड्रोन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ दिल्ली अपना पहला दिव्य दीपोत्सव मना रही है. यह आयोजन हमारे हिंदू पर्वों का सांस्कृतिक जागरण है, यह आस्था, आत्मगौरव और सनातन परंपरा के पुनर्जागरण का क्षण है. आइए, इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें. जय श्रीराम.
दूसरे पोस्ट में लिखा कि अयोध्या में जब प्रभु श्रीराम लौटे थे, दीपों से पूरी धरती जगमगा उठी थी. और जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजे, India ने अपनी आत्मा को फिर से पहचान लिया. वही चेतना, वही प्रभु श्री राम का अयोध्या आगमन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर अवतरित होने जा रही है. 1 लाख 11 हजार दीपों की श्रृंखला, दिव्य राम कथा, भव्य ड्रोन शो और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संग, दिल्ली अपना पहला दिव्य दीपोत्सव मना रही है. यह उस सनातन संस्कृति का प्रतीक है, जो युगों से यह संदेश देती आई है कि “राम थे, राम हैं, और राम रहेंगे.” आइए, इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनें.
–
डीकेएम/
You may also like
Kidney Failure Signs : पानी पीने के बाद अगर दिखें ये बदलाव, तो समझ लें किडनी दे रही SOS सिग्नल
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पास` गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
38 की उम्र में भी जादू बिखेर रहे लियोनेल मेसी, हैट्रिक जड़कर जीता MLS 2025 का गोल्डन बूट
तान्वी शर्मा ने विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रम्प के खिलाफ नो किंग प्रदर्शन, हजारों लोग सड़कों पर उतरे