Bengaluru, 25 सितंबर . शेफाली वर्मा और ममता मदिवाला के अर्धशतकों की बदौलत India ए ने Thursday को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) ग्राउंड 2 पर महिला वनडे विश्व कप अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इसाबेला गेज के नाबाद 101 रनों की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन बनाए थे. बारिश के कारण डीएलएस पद्धति के मुताबिक India ए टीम को 40 ओवर में 224 का लक्ष्य दिया गया. शेफाली वर्मा की दमदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 गेंद पहले 4 विकेट से हरा दिया.
विश्व कप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाने में असफल रहीं शेफाली ने 49 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली. शेफाली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ममता ने 60 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन की पारी खेली. ऑलराउंडर मिन्नू मणि ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए. भारतीय टीम ने 39.3 ओवर में 226 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता.
न्यूजीलैंड के लिए सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी विकेटकीपर बल्लेबाज इसाबेला गेज ने 100 गेंद पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा कप्तान सोफी डिवाइन ने 34, जेस केर ने 36 रन बनाए थे. India ए की ओर से तेज गेंदबाज सयाली सतघरे ने 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि मिन्नू, तितास साधु, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर और प्रेमा रावत ने एक-एक विकेट लिया.
न्यूजीलैंड Saturday को इसी मैदान पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुख्य भारतीय टीम के खिलाफ अपना दूसरा अभ्यास मैच खेलने से पहले इस मैच की अपनी गलतियों को सुधारना चाहेगी.
–
पीएके
You may also like
विन्ध्यधाम शक्ति और श्रद्धा का अद्भुत केंद्र : विजय कुमार सिन्हा
अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार
नहाने के बाद छोटी हो जाती है` लड़कियों की ये चीज़! 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी` के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध
स्वामी रामदेव के 5 प्रभावी उपाय कब्ज से राहत पाने के लिए