Next Story
Newszop

भारत की डिजिटल स्ट्राइक: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर बड़ा साइबर एक्शन, बैन किया ऑफिशियल एक्स अकाउंट

Send Push

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने एक और बड़ा और सख्त कदम उठाया है। इस बार भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक करते हुए उसकी सरकार के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट को देश में बैन कर दिया है। इससे पहले बुधवार की शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक में भी पांच बड़े फैसले लिए गए थे, जिसमें अटारी बॉर्डर को बंद करना भी शामिल था। अब भारत ने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान पर बड़ा डिजिटल वार किया है।

भारत सरकार द्वारा लिया गया यह डिजिटल फैसला पाकिस्तान के आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट को लेकर है। इस बैन के बाद अब वह सोशल मीडिया अकाउंट भारत में दिखाई नहीं देगा। गौरतलब है कि सीसीएस की बैठक में जिन पांच बड़े निर्णयों पर सहमति बनी, उनमें सिंधु जल संधि की समीक्षा से लेकर सीमा पर कड़े कदम उठाने तक की बात शामिल थी। इस सख्ती के बाद पाकिस्तान में घबराहट साफ देखी जा सकती है। उसे सर्जिकल स्ट्राइक जैसे किसी एक्शन का डर भी सताने लगा है, लेकिन फिलहाल भारत ने डिजिटल मोर्चे पर बड़ा वार किया है।

NIA और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुरू की संयुक्त जांच

पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई। इस हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम बुधवार को पहले श्रीनगर और फिर पहलगाम पहुंची। जांच एजेंसी ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक टीम भी एनआईए के साथ मिलकर जांच में जुटी हुई है। जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण चैट हाथ लगी हैं जिन्हें एनआईए की टीम डिकोड करने की प्रक्रिया में है।



सीसीएस बैठक में लिए गए रणनीतिक फैसले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को आयोजित सीसीएस बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े कदम उठाए गए। इसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उसने खुद को हमले से अलग बताया और कहा कि उसका इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है।

भारतीय सेना का जवाब: उरी में दो आतंकी ढेर

पाकिस्तान की ओर से सीमा पर बढ़ती गतिविधियों के बीच भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को भारतीय जवानों ने मार गिराया। इसके अगले दिन, यानी गुरुवार को भी सेना का आतंकियों से मुठभेड़ जारी रही। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के डुडु बसंतगढ़ इलाके के पहाड़ों में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना ने सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

Loving Newspoint? Download the app now