बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार (4 जून, 2025) को हुए भगदड़ हादसे में अब तक 11 लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक घटना को लेकर अब बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार (5 जून) को उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर इसे अत्यंत दुखद बताया और सरकार की प्रतिक्रिया की सराहना की।
क्या बोले पप्पू यादव इस हादसे पर?
अपने पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा, "बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत के बाद जन उत्साह में जो हृदयविदारक दुर्घटना हुई, उसमें 11 लोगों की मौत बेहद पीड़ादायक है। मेरी संवेदना मृतकों के परिजनों और घायलों के साथ है। मुझे कर्नाटक सरकार की संवेदनशीलता ने प्रभावित किया है। उन्होंने कुंभ और रेल हादसों की तरह आंकड़े छुपाने या हेडलाइन मैनेजमेंट करने के बजाय पीड़ितों और घायलों की मदद को प्राथमिकता दी।"
'दिखावटी सरकारों को यह उदाहरण बनाना चाहिए'
उन्होंने आगे लिखा, "शासन ने प्रशंसकों के अतिउत्साह में हुई इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेते हुए खुलकर माफी मांगी। आज के दौर में जहां अधिकतर सरकारें अपनी छवि बचाने में लगी होती हैं, कर्नाटक सरकार की ईमानदारी उदाहरण बननी चाहिए। फरेबी और दिखावटी सरकारों को इससे सीख लेकर इसे केस स्टडी के रूप में अपनाना चाहिए।"
आरसीबी की जीत के बाद मची भगदड़
बता दें कि 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल खेला गया था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार खिताब जीता। जीत के बाद 4 जून को बेंगलुरु में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने टीम का स्वागत किया। लेकिन शाम करीब 4:30 बजे स्टेडियम के पिछले गेट पर जबरदस्त भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई। यह घटना उस वक्त हुई जब विराट कोहली और आरसीबी टीम ट्रॉफी के साथ स्टेडियम पहुंची थी।
राजनीति से दूर रहने की अपील
इस हादसे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और वे किसी का बचाव नहीं कर रहे हैं, लेकिन इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उनका फोकस पीड़ितों की मदद और मामले की निष्पक्ष जांच पर है।
You may also like
Honor Magic V Flip 2 की लॉन्च डेट आई सामने,इंतजार खत्म होने वाला है!
16वें ओवर तक मैच हाथ में था, हमने इसका पूरा फायदा नहीं उठाया: हरमनप्रीत कौर
जेवरात की दुकान में दुस्साहसिक चोरी
नारनौल: अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हरियाणा का नाम रोशन कर रही बवानिया गांव की खिचड़ी
कसबा लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला: दो प्रभावशाली लोगों को घटना के बाद फोन, मनोजीत के कॉल डिटेल्स से उठे सवाल