अगली ख़बर
Newszop

नीतीश को सत्ता से हटाना आसान नहीं, विपक्ष पर बरसे ओवैसी, कहा - AIMIM को 'BJP की बी-टीम' बताने वाले करें आत्मचिंतन

Send Push

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के उन आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें उनकी पार्टी को बीजेपी की ‘बी-टीम’ बताया गया है। ओवैसी ने विपक्षी दलों को करारा जवाब देते हुए कहा कि पहले वे खुद अपनी नीतियों और असफलताओं पर आत्मचिंतन करें। यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दो दिन बाद सामने आया है, जब AIMIM के उम्मीदवार मिथिला और सीमांचल क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं के बीच मजबूत पकड़ बनाने का दावा कर रहे हैं।

किशनगंज में मीडिया से बातचीत के दौरान ओवैसी ने AIMIM को वोटकटुआ पार्टी कहे जाने पर भी सख्त आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर पार्टी को चुनाव लड़ने का अधिकार है और जनता तय करती है कि किसे समर्थन देना है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की पुरानी आदत नहीं छोड़ पा रहे हैं।


जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाला महागठबंधन इस बार बीजेपी और नीतीश कुमार की सत्ता को चुनौती दे पाएगा, तो ओवैसी ने साफ कहा कि यह आसान नहीं होगा। उन्होंने तीखे लहजे में कहा, “2004 के बाद से आरजेडी ने अकेले अपने दम पर कभी सरकार नहीं बनाई। अगर आज भी वे दूसरों पर निर्भर हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन है?”

ओवैसी ने बिहार की सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “क्या बिहार में कोई सोने की खान मिल गई है, जो हर कोई यहां की राजनीति में उतर रहा है? असल समस्या प्रवास की है, जिसे कोई रोकना नहीं चाहता। विकास की बात करने के बजाय आप लोगों ने इस इलाके को बदनाम करने की ठान ली है।”

उन्होंने आगे कहा, “जब देश का बंटवारा हुआ था, तब मुसलमानों ने बांग्लादेश नहीं बल्कि भारत को अपनी मातृभूमि के रूप में चुना। मगर आज उन्हें संदेह की नजर से देखा जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”



बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। AIMIM कई सीटों पर अपने प्रत्याशियों के साथ इस चरण में भी मुकाबले को बहुकोणीय बनाने की तैयारी में है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें