देश की राजधानी दिल्ली में कई इलाकों में मूसलाधार बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों के लिए बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने आशंका जताई है कि दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक राजधानी दिल्ली में मॉनसून सक्रिय रहने की संभावना है। रविवार, 31 अगस्त को तड़के आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
दिल्ली में शनिवार (30 अगस्त) को न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। यह औसत तापमान से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम है। आईएणडी ने रविवार (31 अगस्त) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
You may also like
afg vs pak: एशियाकप से पहले पाकिस्तान की करारी हार, अफगानिस्तान के सामने लड़खड़ा गई टीम
मजेदार जोक्स: मम्मी, मेरी कॉपी कहाँ है?
सिर्फ` 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
जमानत पर बाहर निकला रेप का आरोपी, आते ही पीड़िता पर फिर किया हमला, छाती, पेट और पीठ में चाकू मारकर फरार
पंजाब में बाढ पीडितों की मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आये राघव चड्डा