बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म होता जा रहा है। इसी बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है। पूर्णिया सांसद ने आरोप लगाया है कि आयकर विभाग ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कैश बांटने को अपराध बताया है। पप्पू यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों को मदद करना अपराध हो गया है। बता दें कि सांसद पप्पू यादव पर विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद वैशाली में बाढ़ पीड़ितों को पैसा बांटने के आरोप में आचार संहिता उल्लंघन का भी मामला दर्ज हुआ है।
पुर्णिया सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रु बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा!”
उन्होंने आगे लिखा, "वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया, उनका मदद न करता तो क्या गृह राज्य मंत्री (नित्यानंद राय), स्थानीय सांसद जैसे स्वघोषित मुख्यमंत्री (चिराग पासवान) उम्मीदवारों की तरह मूकदर्शक बना रहता?"
मुझे इनकम टैक्स का नोटिस मिला है, बाढ़ पीड़ितों की मदद में रु बांटने को अपराध बताया है। यह अपराध है तो मैं हर वंचित पीड़ित की सहायता का अपराध सदैव करता रहूंगा!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2025
वैशाली जिले के नयागांव पूर्वी पंचायत अंतर्गत मनियारी गांव के बाढ़ पीड़ितों जिनका घर-द्वार सब गंगाजी में विलीन हो गया,… pic.twitter.com/Om0mN2WBTT
बता दें कि पप्पू यादव को जरूरतमंदों की मदद के लिए जाना जाता है। बाढ़ के वक्त मदद के लिए वह हमेशा आगे आते देखे गए हैं। पप्पू यादव कुछ दिन पहले भी वैशाली जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित कुछ परिवारों को मदद भी की थी। जिसे लेकर उनपर आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला भी दर्ज की गई थी।
You may also like

झाड़फूंक के चक्कर में अधेड़ की हत्या, दो हत्यारोपित गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अवधारणा का पर्याय बना मनासा का सांदीपनि विद्यालय

दिग्विजय सिंह खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए कर रहे हैं बयानबाजीः रामेश्वर शर्मा

बॉलीवुड के एक्टर राज किरण: ग्लैमर से गुमनामी तक का सफर

बिना पार्किंग के अस्पताल, अपार्टमेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं हाेंगे संचालित : जीडीए उपाध्यक्ष





